Last Updated:January 20, 2025, 01:23 IST
मिरर साफ करने के लिए आपको बाजार के महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको आसान और असरदार घरेलू टिप्स बताएंगे जो शीशे के नए जैसे बना सकते हैं.
अक्सर हम घर में लगे शीशे को साफ करते हुए पानी का यूज करते हैं जिससे वे और गंदे हो जाते हैं और उनकी चमक भी चली जाती है. शीशों की केयर करना बहुत कठीन काम तो नहीं है लेकिन इसकी सफाई पर ध्यान देना जरूरी इसलिए हो जाता है क्योंकि यह आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करता है. इसको साफ करने के लिए आपको बाजार के महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको आसान और असरदार घरेलू टिप्स बताएंगे, जिनसे आपके शीशे बिना किसी मेहनत के चमक सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
शेविंग क्रीम का इस्तेमाल
आपके पास अगर शेविंग क्रीम है तो उसे शीशे की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बस थोड़ी सी शेविंग क्रीम शीशे पर लगाएं और मुलायम कपड़े से रगड़ें. फिर एक सूखे कपड़े से उसे पोछ लें. शीशा एकदम साफ और चमकदार हो जाएगा. यह शीशा साफ करने के लिए बहुत सिंपल टिप्स है.
न्यूज़पेपर से साफ करें
न्यूज़पेपर का इस्तेमाल भी शीशे को साफ करने के लिए एक पुराना लेकिन असरदार तरीका है. शीशे पर हल्का पानी स्प्रे करें और फिर न्यूज़पेपर से रगड़ें. न्यूज़पेपर शीशे पर धब्बे छोड़ने के बिना उसे चमकाता है.
तौलिये से पोछें
अगर शीशे को जल्दी और बिना किसी झंझट के साफ करना है, तो तौलिया इस्तेमाल करें. एक सूखा तौलिया लेकर शीशे को अच्छे से पोछें और देखिए शीशा बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाएगा.
विनेगर और पानी का स्प्रे
विनेगर और पानी का मिश्रण शीशे को साफ करने का बहुत अच्छा तरीका है. एक कप पानी में आधा कप विनेगर डालकर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. फिर शीशे पर स्प्रे करें और मुलायम कपड़े से पोछ लें. शीशा बिल्कुल साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा
अगर शीशे पर जिद्दी दाग हैं, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाग पर लगाकर रगड़ें. फिर पानी से धोकर पोछ लें. इससे दाग पूरी तरह से हट जाएंगे.
First Published :
January 20, 2025, 01:23 IST