डोनाल्‍ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल

5 hours ago 2

नई दिल्‍ली :

अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) आज शपथ लेंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तापमान माइनस 6 डिग्री रहने का अनुमान है और यही कारण है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होने जा रहा है. डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. इस समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों का पहुंचना शुरू हो चुका है. आइये जानते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़ी हर प्रमुख बात: 

Latest and Breaking News connected  NDTV

कब होगा शपथ ग्रहण? 

शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समय के मुताबिक, सुबह 10 बजे शुरू होगा. भारतीय समय के अनुसार यह रात साढ़े आठ बजे है. ट्रंप दोपहर 12 बजे शपथ लेंगे और यह भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे होगा. 

सिर्फ 35 शब्‍दों की शपथ

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो शपथ लेते हैं, उनमें महज 35 शब्‍द होते हैं. दरअसल यह शपथ अमेरिका के संविधान का हिस्‍सा है और इसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है. 
"I bash solemnly curse (or affirm) that I volition faithfully execute the Office of President of the United States, and volition to the champion of my ability, preserve, support and support the Constitution of the United States."
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं (या प्रतिज्ञा करता हूं) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा."

बाइबल थामकर शपथ ग्रहण

डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी.

Latest and Breaking News connected  NDTV

कहां शपथ लेंगे ट्रंप?

शपथ ग्रहण समारोह करीब 40 साल के बाद इनडोर होने जा रहा है. समारोह कैपिटल हिल्‍स के कैपिटल रोटुंडा में होने जा रहा है. इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने कड़ाके की ठंड के कारण अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ इनडोर ली थी. अमेरिका में करीब चार दशकों के बाद ऐसा होने जा रहा है. ट्रंप को अमेरिका के मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे. 

कौन-कौन हो रहा शामिल?

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और लॉरा बुश भी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समारोह में शामिल होंगे, लेकिन मिशेल ओबामा नहीं आएंगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इसमें शामिल नहीं होंगी. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

ये विदेशी मेहमान भी आएंगे

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में परंपरा से हटकर इस बार कई विदेशी मेहमानों के भी पहुंचने की उम्‍मीद है. इनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माट्यूज मोरावीक शामिल हैं. 

नहीं आएंगे चीन के राष्‍ट्रपति 

समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया गया था. हालांकि उनका प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति हान झेंग करेंगे. साथ ही समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

दिखेंगे ये कारोबारी दिग्‍गज 

इसके अलावा मेहमानों में कारोबारी जगत से भी कई लोग शामिल होंगे. इनमें टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्‍थापक एलन मस्क, अमेजन के के जेफ बेजोस, मेटा के मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के टिम कुक और ओपनएआई के सैम अल्टमैन भी शामिल होंगे. 

170 मिलियन डॉलर का चंदा 

  • डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने के लिए कोई कसर नहीं रखी गई है 
  • चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के साथ कई राष्‍ट्राध्‍यक्षों को ट्रंप का पर्सनल इंविटेशन मिला है 
  • इस मौके पर परेड में शामिल होने के लिए एक भारतीय अमेरिकी ‘ढोल बैंड' को न्‍योता मिला 
  • शपथ ग्रहण समारोह कमेटी को 170 मिलियन डॉलर से अधिक का चंदा मिला है 
  • शपथ ग्रहण के लिए कई उद्योगपतियों को नहीं मिल पाया है VIP पास

100 से ज्‍यादा फाइलों पर करेंगे साइन 

डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद युद्धस्‍तर पर अपने काम में जुट जाएंगे. ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन रिकॉर्ड संख्या में आदेश जारी करने की तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले दिन 100 से भी ज्‍यादा फाइलों पर साइन कर सकते हैं. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article