Last Updated:January 20, 2025, 08:09 IST
Greater Noida Noida News: देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़े इंतजाम किए है. तीनों जोन की पुलिस हाई अलर्ट पर है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर लगातार गस्त कर रही है.
यूपी के इस VVIP में गणतंत्र दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट: सुरक्षा व्यवस्था के कड़
ग्रेटर नोएडा: देश का सबसे बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़े इंतजाम किए हैं. तीनों जोन की पुलिस हाई अलर्ट पर है. सभी सार्वजनिक जगह पर विशेष नजर रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक
डीसीपी राम बदन के नेतृत्व में एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने सेक्टर 39 क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गार्डन गैलरिया, सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड और बोटैनिकल गार्डन जैसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड टीम के साथ विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान संबंधित थानों की भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही.
ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
नोएडा सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. एसीपी दीक्षा सिंह ने बिसरख थाना क्षेत्र में एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने फेस 2 में और एसीपी सार्थक सिंगर ने रबूपुरा क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग का नेतृत्व किया. सभी जगह पर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल कर उनसे पूछताछ की गई है.
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर
पुलिस ने मेट्रो स्टेशन मॉल और जिले की सीमाओं पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. इंटेलिजेंस एजेंसियों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है. PRV वाहनों को लगातार गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है.
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 08:09 IST