Last Updated:January 20, 2025, 13:00 IST
Bihar Politics News: जीतन राम मांझी ने कहा कि वह बिहार में अपनी ताकत दिखाने चाहते हैं. दिल्ली में झारखंड के जैसा हुआ, तो ये धोखा होगा.
पटनाः बिहार की सियासत में कब बवाल मच जाए ये किसी को नहीं मालूम. अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडित भी बिहार की राजनीति में पनाह मांग लेते हैं. ताजा मामला हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा का है यानी कि जीतन राम मांझी का. मांझी ने एनडीए गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है. मांझी ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में आपने (एनडीए)मुझे धोखा दिया. मुझे 4 रोटी की भूख है मुझे एक रोटी नहीं मिली. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली और झारखंड में औक़ात देखकर टिकट दिया गया. क्या जीतन राम मांझी की औक़ात नहीं थी? इसलिए मुझे दिल्ली में टिकट नहीं मिला!
इसके अलावा जीतन राम मांझी ने कहा कि वह बिहार में अपनी ताकत दिखाने चाहते हैं. दिल्ली में झारखंड के जैसा हुआ तो ये धोखा होगा. बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी बिहार में सीटों की मांग को लेकर बड़ा बयान दे चुके हैं. मांझी ने करीब 20 सीटों की डिमांड पहले ही रख दी है. हालांकि अगर मांझी बिहार में पाला पलटते हैं तो उसका असर केंद्र की राजनीति में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि केंद्र में भी मांझी एनडीए के साथ हैं.
First Published :
January 20, 2025, 12:59 IST