Last Updated:January 20, 2025, 15:52 IST
भारत में सरकारी नौकरी का महत्व बहुत है और इनमें से कुछ नौकरियां में बहुत ही ज्यादा सैलरी होती है, क्या आप जानते हैं सरकार के लिए काम वाले भारतीयों में से सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?
दिल्ली: बचपन से ही हमें यह सुनने को मिलता है कि पढ़ाई-लिखाई करनी चाहिए ताकि एक अच्छा भविष्य बने और हमें अच्छी नौकरी मिल सके. ज्यादा तर लोगों की ख्वाहिश होती है कि उन्हें एक सरकारी नौकरी मिले, क्योंकि सरकारी नौकरी के फायदे और सुरक्षा का कोई जवाब नहीं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में सरकारी नौकरी या सरकार के लिए काम करने वाले लोगों में से किसकी सैलरी सबसे ज्यादा होती है? अगर आप नहीं जानते चलिए आपको बताते हैं…
भारत के राष्ट्रपति हमारे देश के सबसे बड़े और अहम अधिकारी होते हैं. राष्ट्रपति को देश का प्रमुख माना जाता है और उनकी जिम्मेदारियां सिर्फ औपचारिक नहीं होतीं, बल्कि वे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेते हैं. वे कानूनों पर हस्ताक्षर करते हैं और भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी प्रतिनिधित्व करते हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भारत के सर्वोच्च पदाधिकारी होते हैं और उनकी सैलरी ₹5,00,000 प्रति माह होती है.
बता दें कि भारत में राष्ट्रपति की सैलरी सरकार के लिए काम करने वालों में सबसे ज्यादा है. सैलरी सरकार द्वारा तय की जाती है और समय-समय पर इसमें बदलाव भी किया जाता है. ₹5,00,000 प्रति माह की सैलरी एक वेतन संशोधन (Pay Revision) के बाद तय की गई है, जिसमें कुछ भत्ते और लाभ (Allowances and benefits) भी शामिल हैं.
सैलरी के अलावा, राष्ट्रपति को कई अन्य फायदे और विशेष अधिकार भी मिलते हैं. राष्ट्रपति नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति को सुरक्षा, यात्रा भत्ते (Travel Allowances) और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
First Published :
January 20, 2025, 15:52 IST