Last Updated:January 20, 2025, 18:35 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया गया है. ये दावा पीसीबी के एक अधिकारी ने किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीआई खेल में राजनीति ला रहा है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कथित फैसले पर चिंता व्यक्त की है, जिसमें 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर सोमवार को आईएएनएस से कहा, “बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया. वे अपने कप्तान रोहित शर्मा को को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते. हमारा मानना है कि आईसीसी इस तरह की चीजें नहीं होने देगी. हमें उनके उम्मीद है.”
‘इतना खेलने के बाद भी मुझे…’ IPL में अनसोल्ड रहने पर उमेश यादव का छलका दर्द
रोहित के पाकिस्तान में होने वाले पारंपरिक कप्तानों के फोटो शूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होने की उम्मीद थी. इसपर बीसीसीआई ने अभी कोई अपडेट नहीं दिया है कि वो रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजेंगे या नहीं. लेकिन इसकी संभावना कम ही है. क्योंकि बीसीसीआई के अनुसार रोहित का पाकिस्तान जाना थोड़ा अनसेफ हो सकता है. बता दें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 18:35 IST