Last Updated:January 20, 2025, 21:21 IST
गोड्डा में इन दिनों शिल्प उत्सव मेला चल रहा है. जहां कर्नाटक से ओरिजन आदिवासी हेयर ऑयर बिकने आया है. 250 एमएल बोतल की कीमत 1500 रुपये हैं. दुकानदार का दावा है कि इसे 101 जड़ी-बुटियों से तैयार किया गया है. इसके इस्तेमाल से मात्र...और पढ़ें
स्टॉल पर सजे आदिवासी तेल
गोड्डा: गोड्डा के महागामा बसुआ चौक में लगे 12 दिवसीय शिल्प उत्सव मेले में ओरिजनल आदिवासी हेयर ऑयल बिकने आया है. दुकानदार का दावा है कि उनका आदिवासी हेयर ऑयल कर्नाटक का ओरिजिनल हेयर ऑयल है. जिसके 4 दिनों के इस्तेमाल में ही असर दिखाना शुरू हो जाता है. अगर 4 दिनों में असर ना दिखें तो दुकानदार का दावा है कि वह पूरा पैसा वापस कर देंगे. मेले में यह स्टॉल कर्नाटक राज्य से आया है. जहां असली आदिवासी हेयर ऑयल तैयार किया जाता है. जोकि बालों को अच्छा ग्रोथ देता है. साथ ही बालों के झड़ने की समस्या से भी निजाद दिलाता है.
तेल 101 जड़ी-बूटी से तैयार
आदिवासी तेल विक्रेता हिंदूरम ने लोकल 18 को बताया कि वह कर्नाटक राज्य से आए हैं. इसी प्रकार मेले के माध्यम से देश भर में घूम-घूम कर तेल का प्रचार और बिक्री करते हैं. 4 दिनों में इस तेल का असर दिखने की गारंटी दी जाती है. 4 दिनों में बालों का झड़ना रुकेगा. साथ ही बालों को ग्रोथ भी मिलेगा. इस तेल को कर्नाटक के जंगलों के 101 जड़ी-बूटी से तैयार किया गया है. इससे बालों के डेंड्रफ गायब हो जाएंगे, बालों में ग्रोथ भी देखने को मिलेगा. दुकान यहां मेला भर लगी रहेगी.
जानें इस्तेमाल का तरीका
वहीं, इस आदिवासी तेल(250 एमएल) की कीमत 1500 रुपए है. दावा है कि पूरे एक बोतल के इस्तेमाल से बालों में फायदें दिख जाएंगे. इसे लगाने का तरीका बताते हुए दुकानदार ने बताया कि हफ्ते में दो दिन सोने के समय इसे अपने बालों के जड़ में लगाए और 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें. इसके बाद दूसरे दिन सुबह इसे धो लें.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 20, 2025, 21:21 IST