वाशिंगटन डीसीः अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने देश और दुनिया में अपने संबोधन से तहलका मचा दिया है। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के पहले भाषण में उनकी आक्रामकता और बड़े ऐलानों से दुनिया हिल गई है। ट्रंप ने सबसे पहले इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर दुनिया को चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने देश में घुसपैठ को रोकने के लिए मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। इतना ही नहीं ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर और अधिक संख्या में सेना भेजने का ऐलान किया।
चीन को दिया कड़ा संदेश
ट्रंप ने अपने संबोधन में चीन को सख्त संदेश देते हुए पनामा नहर वापस लेने की प्रतिज्ञा की। हालांकि इससे पहले ट्रंप चीन के प्रति नरमी का रुख दिखा रहे थे और उन्होंने बीजिंग से दोस्ती का भी संकेत दिया था। मगर अपने पहले भाषण में ही वह बदले हुए नजर आए और पनामा नहर वापस लेने का ऐलान करके चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी चौंका दिया।
डीप स्टेट पर ट्रंप ने दिखाई सख्ती
डीप स्टेट को लेकर भी ट्रंप का रवैया बेहद सख्त दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम से कट्टरवादी सोच की पूरी तरह से खत्म करेंगे। उनका यह बयान डीप स्टेट में शामिल लोगों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया। उनका यह रुख पाकिस्तान जैसे देशों के लिए बड़ा झटका है, जो आतंकवाद को पनाह देने के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने के चलते ग्रे सूची में डाल दिया था। आतंकी फंडिंग को पूरी तरह रोकने के लिए यह बड़ा कदम था। पाकिस्तान पर करीब 4 साल तक यह प्रतिबंध लागू रहा, जिसे बाद में बाइडेन ने हटाया था।
अमेरिका के भरोसे युद्ध लड़ने वालों को बड़ा संदेश
डोनाल्ड ट्र्ंप ने अमेरिका के भरोसे युद्ध लड़ने वाले देशों को भी बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी देश में युद्ध लड़ने के लिए अपनी सेना नहीं भेजेगा। इसके बजाय हम अपनी सेना को देश की सीमा पर घुसपैठ को रोकने के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।
अमेरिकियों को दिलाया बड़ा भरोसा
ट्रंप ने अमेरिकियों को सबसे बड़ा भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन ईश्ववर ने मेरी जान शायद अमेरिका को फिर से ग्रेट बनाने के लिए बख्श दी। अब अमेरिका का गोल्डेन दौर शुरू हो चुका है। मैं फिर अमेरिका को ग्रेट बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को मैं समृद्ध और क्षमतावान बनाऊंगा। देश की सेना को फिर से दुनिया में सबसे मजबूत बनाऊंगा। उन्होंने अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी का भी ऐलान किया। साथ ही सेंशरशिप खत्म करने की बात की। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका को बदलने आए हैं। साथ ही अमेरिका में अमेरिका में तीसरे जेंडर को मान्यता नहीं देने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का बुरा दौर अब खत्म हो गया।