Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2025, 00:25 IST
Shocking news: बिहार के अरवल नगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सूचना पर पुलिस अलर्ट थी और उसने 2 लग्जरी कारों को रोकने और उनकी तलाशी लेने के लिए नाकाबंदी की थी. सूचना एकदम परफे...और पढ़ें
अरवल. बिहार पुलिस ने जबर्दस्त एक्शन लेते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल अरवल नगर थाना क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. पुलिस अफसर इस सूचना से हैरान थे, लेकिन उन्होंने भोजपुर रोड पर तगड़ी नाकाबंदी की और हर वाहन को चेक करना शुरू कर दिया. इसी दौरान 4 युवक जो 2 लग्जरी कारों में सवार थे, वहां पहुंचे. चेकिंग के कारण उन्हें अपना वाहन रोकना पड़ा, इससे नाराज होकर, वे पुलिस पर रौब दिखाने लगे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग पटना जा रहे हैं, गाड़ी पर भी पटना की नंबर प्लेट लगी हुई थी.
डीएसपी अरवल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरवल नगर थाने की पुलिस ने भोजपुर से आ रही 2 लग्जरी कारों में तलाशी ली थी. इन कारों पर पटना की नंबर प्लेट लगी हुई थी और दोनों कारों से शराब की बड़ी खेप जब्त हुई है. इन दोनों लग्जरी कारों में भारी मात्रा में विदेशी शराब भरी हुई थी. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों से नगर थाने की पुलिस देर रात तक पूछताछ की जा रही थी.
अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलें भरी थीं
पुलिस ने बताया कि ये शराब हरियाणा में बनी है. इस अलग-अलग ब्रांड की शराब वाली खेप पटना भेजी जा रही थी और ये दोनों कारों को अरवल से होकर आगे जाना था. इन कारों के नंबर और कंपनियों के नाम मुखबिर ने बता दिए थे. ऐसे में पुलिस टीम ने बड़े नाटकीय ढंग से अरवल सहार पुल के पास से दोनों कारों को रोका और तलाशी ली. कारों के अंदर के नजारे को देखकर अफसरों के होश उड़ गए. पुलिस ने दो लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है. पुलिस गार्ड के द्वारा चारों शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी के द्वारा पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम पता बताया जिसमें संजीव कुमार तनापुर शाहपुर ,विकास कुमार घोसी जहानाबाद, यशपाल कुमार खानपुर गाजिपुर अमित कुमार विजयनगर गाजियाबाद, शामिल है. इन सभी पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Location :
Arwal,Arwal,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 00:25 IST