ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि एलन मस्क की तरफ घूमा कैमरा, रिएक्शन हो गया वायरल

2 hours ago 1

Last Updated:January 21, 2025, 03:55 IST

Donald Trump Mars Mission: अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही उन्होंने अपने पहले संबोधन में देश से कई वादे किए, जिसमें से एक यह भी था कि वह मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा जरूर फहराएंगे.

ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि एलन मस्क की तरफ घूमा कैमरा, रिएक्शन हो गया वायरल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क सहित कई दिग्गज आए हुए थे. (एपी)

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, तो यह इतिहास में दर्ज हो गया. कैपिटल रोटुंडा में शपथ के बाद उनके पहले भाषण के दौरान टेक अरबपति, विदेशी राजनयिक और सीईओ प्रमुखता से मंच पर बैठे नजर आए. ट्रंप जब “संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव” की प्रतिज्ञा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल करने के लिए लक्ष्यों की लिस्ट पेश कर रहे थे, तो वे सभी उत्साहपूर्वक तालियां बजाते और खुश होते दिखे. इन पलों में से एक, जिसमें ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क शामिल थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भाषण के दौरान, ट्रंप ने “हमारी तय किस्मत को सितारों में खोजने, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह पर भेजने और वहां अमेरिकी ध्वज लगाने” का वादा किया. जैसे ही उन्होंने यह कहा, कैमरा मस्क की ओर घूमा, जो मंगल पर मानव बस्ती स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं. उत्साहित मस्क को दो अंगूठे ऊपर (Thumbs Up) दिखाते हुए देखा गया.

Elon Musk’s absorption to Trump saying today: “We volition prosecute our manifest destiny into the stars by launching American astronauts to works the Stars and Stripes connected the satellite Mars.” pic.twitter.com/XMLQC2OTuu

— Sawyer Merritt (@SawyerMerritt) January 20, 2025

हाल ही में, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एलन मस्क का मानवों को मंगल ग्रह पर ले जाने का सपना ट्रंप प्रशासन में एक बड़ा राष्ट्रीय प्राथमिकता बन जाएगा. रॉयटर्स के सूत्रों ने कहा कि नासा का आर्टेमिस प्रोग्राम, जो स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का उपयोग करके मानवों को चंद्रमा पर भेजने का लक्ष्य रखता है ताकि बाद में मंगल मिशनों के लिए परीक्षण किया जा सके, ट्रंप के तहत लाल ग्रह पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा और इस दशक में बिना क्रू के मिशनों को टारगेट करेगा.

एलन मस्क, जिन्होंने राष्ट्रपति के कैम्पेन में $277 मिलियन का योगदान दिया है, को अक्टूबर में एक ट्रंप रैली में “ऑक्युपाई मार्स” टी-शर्ट पहने हुए स्टेज पर नाचते हुए देखा गया था. ट्रंप के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक, मस्क को सार्वजनिक खर्च में कटौती पर व्हाइट हाउस को सलाह देने के लिए सरकारी दक्षता विभाग का सह-नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है और उन्होंने पिछले दो महीनों का अधिकांश समय मार-ए-लागो में बिताया है, जो कि ट्रंप का प्राइवेट रिसॉर्ट है.

First Published :

January 21, 2025, 03:53 IST

homeworld

ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि एलन मस्क की तरफ घूमा कैमरा, रिएक्शन हो गया वायरल

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article