फिटकरी का इस्तेमाल लगभग हर घर में किसी न किसी कारण होता ही है। लेकिन आपको जानकर तब हैरानी होगी जब आप फिटकरी के ऐसे अनोखे फायदे जानेंगे जिससे आप अभी तक अनजान थे। फिटकरी का इस्तेमाल स्किन केयर में भी बेहद फायदेमंद है।यह चेहरे की झाई-झुर्रियां मिटाने में काफी सहायक है। फिटकरी लगाने से रंगत तो निखरती ही है साथ ही झुर्रियों की परेशानी में भी राहत मिलती है। ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है और इसलिए ये स्किन इंफेक्शन को भी कम करने में मददगार है। आइए जानते है कैसे फिटकरी का एक टुकड़ा खूबसूरती को बनाएं रखने में मदद करता है।
ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल:
-
फिटकरी का पानी: चेहरे की झाई और झुर्रियों को दूर करने के लिए फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर मले और थोड़ी देर बाद उसे साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे की झुरियां खत्म हो जाएंगी।
-
फिटकरी और गुलाब जल: फिटकरी और गुलाब जल को आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। पर सबसे प्रभावी तरीका ये है कि फिटकरी को पाउडर जैसा बना लें और इसमें गुलाब जल मिला लें। इसके बाद इसे उन जगहों पर लगाएं जहां कि स्किन काली पड़ गई है। इस लगाने के लगभग 15 मिनट में स्किन को स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से धो लें।
-
फिटकरी और ग्लिसरीन: फिटकरी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है और ये स्किन को अंदर से नरिश करता है। ग्लिसरीन नमी बनाए रखने में मदद करती है और स्किन को हाइड्रेट करके पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। तो,फिटकरी को तोड़कर ग्लिसरीन में मिलाकर काली होती स्किन के लिए इस्तेमाल करें। तो, इन तमाम प्रकारों से आप काली होती स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।