मस्क को कभी इतना खुश देखा था? झूमते-नाचते, हंसते...देखिए मंगल ग्रह वाला इजहार

3 hours ago 1

Last Updated:January 21, 2025, 09:24 IST

Elon Musk successful Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में 4 साल बाद वापसी हो गई. इससे सबसे अधिक खुश एलन मस्क हैं. जब ट्रंप शपथ ले रहे थे, तब एलन मस्क के हाव-भाव से यह दिख गया. एलन मस्क ने कहा कि जीत का अहसास ऐ...और पढ़ें

मस्क को कभी इतना खुश देखा था? झूमते-नाचते, हंसते...देखिए मंगल ग्रह वाला इजहार

एलन मस्क झूम-झूमकर खुशी का इजहार करते दिखे.

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं. उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. दुनियाभर के मेहमान इस पल का गवाह बने. ड्रंप के खास दोस्त एलन मस्क भी मौजूद थे. ट्रंप की जीत से वह कितने खुश थे, इसको बयां करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से एलन मस्क की खुशी का तो ठिकाना न रहा. वह मंच पर उछल-उछल कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. वह मंच पर पूरे जोश में नजर आए. कभी हाथ हिला रहे थे तो कभी कूद रहे थे. उनके हाव-भाव बते रहे थे कि कितने खुश थे. शायद वह अपनी जिंदगी में पहली बार इतने खुश नजर आ रहे थे. मंच पर उनके इस अंदाज को देख सब हैरान थे. ट्रंप के शपथ समारोह में एक तरह से देखा जाए तो एलन मस्क ने महफिल लूट ली. मंच से ही उछल-उछल कर बता दिया कि जीत का असली मजा तो यही है

एलन मस्क के लिए यह खुशी ठीक उसी तरह थी, जब अमेरिका ने मंगल ग्रह पर झंडा फहराया था. उन्होंने कहा कि यह पल उनके लिए ठीक वैसा ही है, जैसे पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को झंडा गाड़ते देखना. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘दोस्तों, जीत का असली मजा तो यही होता है. और ये कोई मामूली जीत नहीं थी. यह मानव सभ्यता के लिए एक नया मोड़ थी. आप जानते हैं, चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, कुछ चुनाव जरूरी होते हैं, कुछ नहीं. लेकिन ये वाला, ये वाला बहुत मायने रखता था. और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ऐसा करने के लिए आपका धन्यवाद. मेरा दिल आपके लिए भरा हुआ है. आपकी बदौलत ही अमेरिका का भविष्य सुरक्षित है. आपका धन्यवाद. अब हमारे शहर सुरक्षित होंगे, आखिरकार सुरक्षित शहर, सुरक्षित सीमाएं, समझदारी से खर्च, बुनियादी चीजें. और हम डोगे (Doge) को मंगल ग्रह पर ले जाएंगे.’

elon Musk

ट्रंप के शपथ के बाद एलन मस्क खुशी मनाते दिखे.

एलन मस्क की मंगल ग्रह वाली खुशी
उन्होंने आगे कहा, ‘जरा सोचिए, पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को झंडा गाड़ते देखना कितना शानदार होगा? कितना प्रेरणादायक होगा वो? देखिये, जीवन में हमेशा समस्याएं तो रहती हैं, ये समस्या, वो समस्या, वो समस्या. लेकिन आपको ऐसी चीजों की जरूरत होती है जो आपको प्रेरित करें. ऐसी चीजें जो आपको सुबह उठने पर खुशी दें और आप कहें कि मैं भविष्य की ओर देख रहा हूं. हाँ. और मैं आप लोगों से प्यार करता हूं.’

Elon Musk

देखिए कैसे खुश नजर आ रहे हैं मस्क.

‘आने वाला है स्वर्णिम युग’
एलन मस्क ने आगे कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं, मैं आप लोगों के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगा. सच में करूंगा. और हां, मैं भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. ये बहुत रोमांचक होने वाला है. जैसा कि राष्ट्रपति जी ने कहा, हमारा एक स्वर्णिम युग आने वाला है. ये शानदार होने वाला है. और एक बुनियादी चीज, एक सबसे अहम अमेरिकी मूल्य जो मुझे पसंद है वो है आशावाद. और ये एहसास कि हम भविष्य को अच्छा बनाएंगे. हम इसे अच्छा बनाएंगे. मैं और इंतजार नहीं कर सकता. ये शानदार होने वाला है. मैं भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. आप सभी का धन्यवाद.’

pic.twitter.com/hH6i7xYy60

— Elon Musk (@elonmusk) January 20, 2025

मस्क का यह वीडियो है मजेदार
एलन मस्क ने खुद इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर जारी किया है. इस वीडियो में वह खूब खूश नजर आते हैं. वह उलल-कूदकर लोगों का अभिवादन करते हैं. यह नजारा देखकर दर्शक भी जोश से भर जाते हैं. खूब शोर मचाते हैं. ताली बजाते हैं. इस वीडियो में ही डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती का सार भी है. एलन मस्क का यह वीडियो अब सोशल मीडिया की दुनिया में खूब वायरल हो रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के दिग्गज राष्ट्राध्यक्ष, नेता, बिजनेसमैन और प्रमुख लोग शामिल हुए. भारत की ओर से एस जयशंकर पहुंचे थे. वह पहली पंक्ति में बैठे नजर आए.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

January 21, 2025, 09:24 IST

homeworld

मस्क को कभी इतना खुश देखा था? झूमते-नाचते, हंसते...देखिए मंगल ग्रह वाला इजहार

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article