Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 12:54 IST
Land Business On Social Media : सोशल मीडिया में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस दौरान कई लोग फर्जीवाड़े का भी शिकार हो रहे हैं. सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से जुड़े कारोबार पर निगरानी र...और पढ़ें
सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी कारोबार पर MDDA की नजर
देहरादून : सोशल मीडिया के माध्यम से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का कारोबार तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसको नियंत्रित करने के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने बड़ा कदम उठाया है. प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी के अवैध कारोबार पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नज़र रखेगी.
सोशल मीडिया पर लुभावने और भ्रामक पोस्ट के जरिए प्लॉट, मकान और फ्लैट बेचने के फर्जीवाड़े की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. बिना नक्शा पास कराए घर बेचने से लेकर कृषि भूमि को रेजिडेंशियल जमीन बताने तक के मामले सामने लगातार आ रहे थे . MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष कदम उठाने का फैसला किया है.
टीम का ये होगा काम
एमडीडीए की इस नई समिति को सोशल मीडिया पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. यह टीम अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की जांच करेगी. साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वाले कारोबारियों की पहचान करेगी. इसके अलावा, साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपेगी. गौरतलब है कि ध्वस्तीकरण और सीलिंग जैसी कार्रवाई की जानकारी MDDA की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर साझा करेगी.
अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है मकसद
6 सदस्यीय टीम में सहायक अभियंता सुधीर कुमार गुप्ता, अनुसचिव एकता अरोड़ा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, नैंसी शर्मा, सहायक लिपिक कलम सिंह बिष्ट और प्रोग्रामर नीरज सेमवाल शामिल हैं. जो सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नज़र रखेंगे. प्राधिकरण की इस पहल का मकसद न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है, बल्कि आम जनता को सही जानकारी और सहायता भी देना है. शिकायत मिलने पर यह टीम संबंधित जानकारी की सत्यता की जांच करेगी और लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराएगी.
MDDA उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी खरीदने के चक्कर में फंसने वाले लोगों को बचाने के लिए यह जरूरी कदम उठाया गया है. अब सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी बेचने वाले फर्जी कारोबारियों को नियंत्रित किया जाएगा. इस कदम से लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने और उनकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. साथ ही, प्रॉपर्टी कारोबार में पारदर्शिता आएगी और सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी का खेल खत्म होगा.देहरादून के लोग, सतर्क रहें और MDDA की पहल से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखें. फर्जीवाड़े से बचें और सही जानकारी के लिए प्राधिकरण की मदद लें.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 12:54 IST
सोशल मीडिया पर जमीनों और फ्लैट्स के फर्जीवाड़े से बचाएगा MDDA...