Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 15:56 IST
Muzaffarpur News: कई बार सरकार ऐसा फैसला ले लेती है जिससे दो पंचायतों के बीच विवाद का कारण बन जाता है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां बिहार सरकार के एक फैसले के कारण दो पंचायतों के लोग आपस में भिड...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शव जलाने को लेकर दो पंचायत के लोगों में हो गया बड़ा विवाद.
- मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी ने मशक्कत से सुलझाया मामला.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल जगदीशपुर गांव के श्मशान में शव जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पंचायतों के लोग बड़ी संख्या में जुट गए. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस बीच पुलिस को किसी ने खबर कर दी तो स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन तब तक टेंशन बना रहा जब तक दोनों ही पंचायतों के लोग अपने अपने क्षेत्र में वापस नहीं चले गए. दरअसल, यह सारा कांड इसलिए हुआ कि सरकार का एक आदेश आया है जिसने दोनों गांवों के भाईचारे में कड़वाहट ला दी है.
दरअसल, दो अलग-अलग पंचायत के लोगों के बीच शव जलाने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. पूरा विवाद जम्हरुआ पंचायत स्थित जगदीशपुर श्मशान भूमि में लाश जलाने का है. बताया जाता है कि वहां कई दशकों से अमरख पंचायत और जम्हरुआ पंचायत के लोग मृतकों का अंतिम संस्कार करते आए हैं. लेकिन, हाल ही में उस भूमि पर सरकार के द्वारा स्कूल का निर्माण कराने का आदेश जारी किया गया है. उक्त जगह पर स्कूल और खेल का मैदान बनना है. इसी बीच अमरख पंचायत के मधौल के गांव के एक व्यक्ति का निधन हो गया, जिनके अंतिम संस्कार के लिए उक्त श्मशान लाया गया. लेकिन, जम्हरुआ पंचायत के लोगों में इसका विरोध किया.
विरोध हुआ तो हंगामा बढ़ने लगा. इसके बाद दोनों पंचायत के लोग आमने-सामने आ गये. अमरख के लोग उक्त जगह पर ही लाश जलाने पर अड़ गये, वहीं जम्हरुआ के लोगों ने उक्त जगह से हटकर किनारे में लाश जलाने की बात कही. विवाद की सूचना पर मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार और कुढ़नी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी पहुंचे. अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला फिलहाल शांत है. वहीं शव को शमशान घाट के किनारे जलाया जा रहा है.
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 15:56 IST