Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 19:00 IST
शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 27 जनवरी से 6 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उद्घाटन करेंगे. इसमें न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्...और पढ़ें
शिमला: शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 27 जनवरी से 6 नई ओपीडी की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उद्घाटन करेंगे. इन ओपीडी सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर लाभ मिलेगा.
अस्पताल में पहले कई ओपीडी सेवाएं चल रही थीं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि इन ओपीडी सेवाओं को IGMC शिफ्ट किया जाए. अब, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 6 नई ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं. इन ओपीडी सेवाओं में न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, सीटीवीएस (Cardiothoracic Vascular Surgery) और यूरोलॉजी विभाग शामिल हैं.
नई ओपीडी का लाभ
इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से अस्पताल में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता बढ़ेगी. अस्पताल प्रशासन ने इन ओपीडी के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिससे मरीजों को टेस्ट और दवाइयों की सभी सुविधाएं वहां पर मिल सकेंगी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं और वार्ड की सुविधाएं अभी भी IGMC में ही उपलब्ध रहेंगी. मरीजों को फिलहाल इन सुविधाओं के लिए चमियाना आने की आवश्यकता नहीं है.
IGMC में जारी रहेगी कुछ ओपीडी
वर्तमान में 6 ओपीडी को ही चमियाना अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. बाकी कुछ ओपीडी, जैसे कार्डियोलॉजी, अभी IGMC में ही चलती रहेंगी. हालांकि भविष्य में इसे भी चमियाना अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. अस्पताल में अन्य सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शिफ्टिंग और मूलभूत सुविधाओं का सुधार किया जा रहा है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 19:00 IST