Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 06:39 IST
Kanya Rashifal Today: कन्या राशि वालों के लिए आज का कुछ क्षेत्रों में शानदार है. देवघर के आचार्य ने बताया कि अगर जातक कुछ बातों का ध्यार रखते हैं तो दिन बढ़िया गुजर सकता है. जानें आज का हाल...
22 जनवरी 2025 आज का कन्या राशिफल.
देवघर: 22 जनवरी 2025, आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज स्वाति उपरांत विशाखा नक्षत्र है. आज शूल और गंड योग का निर्माण होने जा रहा है. वहीं, आज चंद्रमा तुला राशि में संचरण करने वाले हैं. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए क्या लेकर आ रहा है? जानते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से…
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन खास रहने वाला है. कोई भी कार्य करेंगे तो पहले योजना बना लें, तभी करें. सफलता हासिल होगी. कार्यक्षेत्र में माहौल सकारात्मक रहने वाला है. अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में अधिकारियों से सम्मान भी मिल सकता है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. व्यापार में धन निवेश करें. मुनाफे का योग बन रहा है. जो कपड़े का धंधा करते हैं, उनका व्यापार आज बेहद अच्छा रहेगा. शेयर बाजार में धन इन्वेस्ट करते हैं तो मुनाफे का योग है.
घर-परिवार
परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. घर का माहौल सामान्य रहने वाला है, लेकिन शाम तक किसी बात को लेकर परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. किसी भी बात को ज्यादा तूल न दें.
लव लाइफ
आज कन्या राशि वालों की लव लाइफ अच्छा नहीं रहने वाली. पार्टनर के साथ रिश्ते में किसी तीसरे की वजह से कड़वाहट आ सकती है. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. पेट और सिर दर्द की समस्या से परेशान रह सकते हैं. अस्पताल के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं. संतुलित आहार लें और नियमित पानी पीते रहें.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 06:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.