Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 10:08 IST
विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी के बीड़ में एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल खुलने वाला है. 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस स्कूल का शुभारंभ करेंगे.
बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्कूल
कांगड़ा. विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती है. पैराग्लाइडिंग ने बीड़ बिलिंग को विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलवाई है. पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी के बीड़ में 29 कनाल भूमि पर 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल बनाया गया है, जिसके उद्घाटन का समय आखिरकार आ ही गया.
साल 2015 में खेल मंत्रालय के स्वीकृत बजट से तैयार यह स्कूल पिछले चार वर्षों से शुरुआत होने की राह देख रहा है. 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस स्कूल का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश में आए दिन इस साहसिक खेल के नियमों की अनदेखी के चलते दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं और इस स्कूल की शुरुआत से निश्चित तौर पर इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इस स्कूल से प्रशिक्षित पैराग्लाइडर पायलट को खेल मंत्रालय की ओर से प्रमाणपत्र जारी होगा. इस साहसिक खेल की अधिकांश दुर्घटनाओं के पीछे नियमों की अनदेखी या फिर पायलट की नासमझी का ही हाथ रहा है.
मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे 25 जनवरी को शुभारंभ
मुख्यमंत्री एशिया के पहले सरकारी पैराग्लाइडिंग स्कूल का शुभारंभ करेंगे, लेकिन स्कूल को आगे चलाने को लेकर स्थिति असमंजस की है. इस बड़े भवन में कभी स्कूल और कभी होटल शुरू करने की बातें सामने आती रही हैं. पर्यटन विभाग, पर्यटन विकास निगम, पर्वतारोहण संस्थान मनाली और प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को इसका संचालन का जिम्मा देने को लेकर आए दिन बातें सामने आती रही हैं. इस भवन का जिम्मा पर्वतारोहण संस्थान और पर्यटन विकास निगम को संयुक्त रूप से दिए जाने पर एक बात साफ हो गई है कि इस बड़ी क्षमता के भवन में पैराग्लाइडिंग स्कूल के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियां भी शुरू होंगी.
स्वरोजगार का मिलेगा अवसर
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा का कहना है कि इस भवन में खेल और पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत से बीड़ के पर्यटन व्यवसाय पर अनुकूल असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यह भारत ही नहीं एशिया का पहला सरकारी पैराग्लाइडिंग स्कूल होगा, जहां से युवा सर्टिफाइड पैराग्लाइडिंग कोर्स कर स्वरोजगार जैसे टेंडम पैराग्लाइडिंग करा पाएंगे.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:08 IST