Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 12:33 IST
Gram Kachhari Secretary Recruitment: पंचायती राज विभाग ने रोहतास जिले की 65 ग्राम कचहरियों में लंबे समय से रिक्त पड़े सचिव पदों पर संविदा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 65 रिक्तियों में से 34 पद म...और पढ़ें
रोहतास. पंचायती राज विभाग ने रोहतास जिले की 65 ग्राम कचहरियों में लंबे समय से रिक्त पड़े सचिव पदों पर संविदा के आधार पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं विभाग ने नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर और गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जिले की 65 रिक्तियों में से 34 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनमें 11 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं, 5 पद अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं, 4 पद अनुसूचित जाति की महिलाओं और 3 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को दिए जाएंगे.
इसके अलावा 31 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं. यदि किसी आरक्षित श्रेणी में योग्य महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होती है, तो उसी श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों से पद भरे जाएंगे.
उच्च डिग्रीधारकों को दी जाएगी वरीयता
ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) निर्धारित की गई है. चयन प्रक्रिया में उच्च डिग्रीधारकों को वरीयता दी जाएगी. स्नातक डिग्रीधारकों को 10% और स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों को 20% अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, ग्राम कचहरी सचिव के पद पर पहले कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को उनके अनुभव के अनुसार प्रति वर्ष ढाई प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे. अनुभव की गणना में छह माह या उससे अधिक की अवधि को एक वर्ष माना जाएगा.बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग की वेबसाइट https://PS.Bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के साथ शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य
प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल एक पंचायत के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी. वहीं आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जिस पंचायत के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां रिक्ति हो. रिक्ति ना होने पर उस पंचायत के लिए आवेदन मान्य नहीं होगा. ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी अंतिम मानी जाएगी और उसी के आधार पर ही काउंसिलिंग में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. हालांकि आवेदन पत्र के साथ शपथ-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा है, जिसे नोटरी से प्रमाणित कराना होगा. विभाग ने सभी जिलों के लिए समय सीमा और आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है, जिसे विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है. चयन प्रक्रिया के दौरान अगर आवेदन में दी गई जानकारी और काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
ग्राम कचहरियों के कामकाज में होगा सुधार
प्रभारी एडीएम सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि सचिव पदों पर नियुक्ति से ग्राम कचहरियों के कामकाज में सुधार होगा. उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों पर बहाली से ग्रामीण क्षेत्रों में न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. हालांकि प्रक्रिया के तहत रिक्तियों की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है और इसके लिए समय-समय पर अपडेट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा.
First Published :
January 22, 2025, 12:33 IST