Last Updated:January 22, 2025, 12:33 IST
Tahir Hussains bail Supreme Court Live Updates: सुप्रीम कोर्ट AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है. ताहिर पर दिल्ली दंगों से जुड़े 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 9 में जमानत मिल चुकी ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
- ताहिर पर दिल्ली दंगों से जुड़े 11 मुकदमे दर्ज हैं.
- ताहिर ने मुस्तफाबाद सीट से नामांकन भरा है.
Tahir Hussains bail Supreme Court Live Updates: दिल्ली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से उम्मीदवार ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. उसने मुस्तफाबाद सीट से नामांकन भरा है. ताहिर पर दिल्ली दंगो से जुड़े कुल 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 9 में उसे जमानत मिल चुकी है. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि जब दिल्ली दंगों के 9 केस में ताहिर हुसैन को जमानत मिल चुकी है, तो चुनाव लड़ने के लिए 1 केस में अंतरिम जमानत क्यों नहीं दी जा सकती है? दिल्ली पुलिस के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा था.
आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह ने पूछा कि जब समय कम है तो हमें अंतरिम जमानत देने से क्यों बचना चाहिए. अगर हम इस मामले को हाईकोर्ट भेजेंगे तो समय ही जाएगा. यह जीवन और स्वतंत्रता का प्रश्न है. ताहिर हुसैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा मुझे पिछले 4 सालों से मेरे मतदाताओं से दूर रखा गया है. मार्च 2020 से मैं लगातार जेल में हूं. यदि कोई ओवरलैप है जहां आरोप आम है तो अदालत सजा सुनाते समय इस पर विचार करेगी कि क्या मुझे सजा सुनाई गई है.
जस्टिस पंकज मिथल ने कहा कि ताहिर हुसैन का मामला एक हत्या का है, जहां एक IB अधिकारी को मारा गया था, यह सिर्फ दंगे नहीं थे. जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि हां, तब गंभीरता बदल जाती है. जस्टिस पंकज मिथल ने कहा कि सवाल यह है कि क्या ताहिर हुसैन को अंतरिम जमानत दी जा सकती है? जबकि ताहिर हुसैन का आपराधिक इतिहास इतना खराब है. ताहिर हुसैन के वकील अग्रवाल ने कहा कि मेरा कोई पूर्व इतिहास नहीं है. सिर्फ विरूपण के एक मामले में मुझे बरी कर दिया गया था. अग्रवाल ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार नहीं कर रहा हूं. मैं इसे अपने लिए कर रहा हूं, मैं कोई बीमारी नहीं फैला रहा हूं या दिखावा नहीं कर रहा हूं.
First Published :
January 22, 2025, 12:33 IST