Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 22, 2025, 15:17 IST
गोलकुंडा किला एक पर्यटक स्थल है जहां रोज़ हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. किले के ऊपर बने इब्राहिम मस्जिद को अब बंद कर दिया गया है.
हैदराबाद: ये शहर अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. शहर में एक ऐसी इतिहासिक मस्जिद है जहां नमाज़ नहीं होती. ये मस्जिद हैदराबाद शहर की पहचान गोलकुंडा किला के ऊपर बनाया गया है. गोलकुंडा किला एक पर्यटक स्थल है जहां रोज़ हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. किले के ऊपर बने इब्राहिम मस्जिद को अब बंद कर दिया गया है.
क्यों नहीं होती नमाज़
इस मस्जिद में नमाज़ नहीं होने का कारण यह गोलकुंडा किला के ऊपर बना हुआ है और गोलकुंडा किला एक पर्यटक स्थल है जहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इस किले में आने के लिए टिकट लगता है और इस कारण से मस्जिद में नमाज़ नही होती है. साथ ही, किला 5 बजे शाम तक बंद हो जाता है. हालाकि, मुसलमानों के द्वारा मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए बार-बार इजाज़त मांगी गई, लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ठुकरा दिया.
क्या है इब्राहिम मस्जिद का इतिहास
लोकल 18 से बात करते हुए इतिहास के जानकार जाहिद सरकार बताते हैं कि मुरक्का ए हैदराबाद किताब जो अल्लामा एजाज़ फारुख द्वारा लिखा गया है उसमे वो लिखते हैं कि कुतुब शाही राजवंश के चौथे सुल्तान इब्राहिम कुतुब शाह ने (1550-80) में इसे बनवाया था. इस वजह से मस्जिद को इब्राहिम मस्जिद के नाम से पुकारा जाता है.
कैसी है मस्जिद की बनावट
यह एक छोटी मस्जिद है जिसमें तीन प्रवेश द्वार हैं. इसके बल्बनुमा आकार के गुंबद और दो बालकनियों के साथ दक्षिण और उत्तर की ओर दो मीनारें स्थित हैं, इसलिए यह मस्जिद दक्कन वास्तुकला की एक अनूठी शैली में है.
इसी मस्जिद से प्रेरित है प्रसिद्ध चारमीनार की बनावट
आगे सरकार बताते हैं कि इब्राहिम मस्जिद से ही चारमीनार की बनावट प्रेरित है जिस तरह की इस मस्जिद की बनावट है उसी तरह से चारमीनार की बनावट है. इस मस्जिद में दो मीनार है वैसे ही बनावट चारमीनार की चारों मीनारों की है.
कैसी पहुंचे इब्राहीम मस्जिद
ये मस्जिद गोलकुंडा किला के ऊपर बनी हुई है और यहां जाने लिए आपको 25 का टिकट लगेगा. आप यहां बस और ऑटो से आसानी से पहुंच सकते हैं
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 22, 2025, 15:17 IST