WBJEE 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने वेस्ट बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए उम्मीदवार 23 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अब खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को चेक करें और सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
महत्वपूर्ण तारीखें
- शुल्क भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन: 22 जनवरी से 23 फरवरी, 2025
- ऑनलाइन सुधार और संशोधित पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करना: 25 फरवरी, 2025 से 27 फरवरी, 2025
- डाउनलोड करने योग्य एडमिट कार्ड का प्रकाशन: 17 अप्रैल, 2025 से 27 अप्रैल, 2025
- परीक्षा की तिथि: 27 अप्रैल, 2025
बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए चार घंटे का समय मिलेगा। इसमें 155 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले एक बार आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना को पढ़ लें। अधूरे या अमान्य आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केवल पंजीकृत उम्मीदवारों को ही प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा।
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी, एलिजिबिलिटी समेत जानें कंप्लीट डिटेल