Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 22, 2025, 12:34 IST
Panchkula Crime: हरियाणा के पंचूकला में 3 साल के बच्चे को बंधक बनाकर बीड़ी-सिगरेट से दागने का मामला सामने आया है. बच्चे के आरोपी नशे के तस्कर भी हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
हाइलाइट्स
- 3 साल के बच्चे का अपहरण और यातना का मामला.
- आरोपियों ने बच्चे को सिगरेट और बीड़ी से जलाया.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 3 साल के बच्चे को सिगरेट और बीड़ी से जलाने की कोशिश की गई. घटना सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी की है. बच्चे के पिता राजा राम ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और उनके बेटे का पहले अपहरण किया गया. अपहरण के बाद बच्चे को तांबे की तारों से बांधा गया और फिर उसे सिगरेट और बीड़ी से जलाया गया. जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्चे को गैस वाले लाइटर से जलाने की कोशिश की.
राजा राम ने बताया कि आरोपी युवक राजीव कॉलोनी में नशे का कारोबार करते हैं. गोविंदा नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ड्रग्स के नशे में इस घटना को अंजाम दिया. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा इतना डरा हुआ है कि दो दिन से सहमा हुआ है और लगातार रो रहा है.
बच्चे के परिवार ने कॉलोनी के पार्षद के पिता और कांग्रेस नेता दलवीर वाल्मीकि से मुलाकात की. दलवीर वाल्मीकि ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया और पुलिस चौकी में जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. बच्चे की मां सुनीता ने आरोप लगाया कि जब आरोपियों को पता चला कि परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, तो वे उनके घर आए और मारपीट की. उन्होंने चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा.
बच्चे का मेडिकल करवाया-पुलिस
चौकी इंचार्ज मान सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. बच्चे का मेडिकल करवाया गया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Location :
Panchkula,Panchkula,Haryana
First Published :
January 22, 2025, 12:32 IST