Last Updated:January 22, 2025, 12:33 IST
वीडियो में एक महिला रोटी बना रही है पर वो इस काम को सामान्य तौर पर करने के बजाय ज़रा अलग ही अंदाज़ में कर रही है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद तय कर लिया कि पापा की इस परी के पास दिमाग तो है लेकिन वो आलसी...और पढ़ें
हम भारतीय लोगों को पास यूं तो प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन जो खास टैलेंट सभी भारतीयों में पाया जाता है, वो है – जुगाड़. छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्गों के पास भी जुगाड़ों की कोई कमी नहीं है. जैसे ही कोई समस्या आती है, वो कुछ न कुछ जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं. एक ऐसी ही देसी बहू का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ससुराल में भी ऐसा ही जुगाड़ भिड़ा रही है.
जब भी लड़कियां ससुराल में जाती हैं, तो उन्हें अपने घरवालों के खाना पकाना ही पड़ता है. जिन्हें ये काम अच्छे से आता है, उन्हें तो ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन जो जल्दी-जल्दी काम करना ही नहीं जानते, वो कुछ न कुछ जुगाड़ ढूंढते रहते हैं. इस वीडियो में भी बहू कुछ ऐसा ही कर रही है, जिसे देखने के बाद यूज़र्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आलसी बहू ने अपनाई निंजा टेक्निक
वीडियो में एक महिला रोटी बना रही है पर वो इस काम को सामान्य तौर पर करने के बजाय ज़रा अलग ही अंदाज़ में कर रही है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद तय कर लिया कि पापा की इस परी के पास दिमाग तो है लेकिन वो आलसी है. दरअसल महिला पहले तो आटे को लंबा-लंबा रोल करके किचन के काउंटर पर रखती है और फिर इसे धीरे-धीरे रोल कर लेती है. पूरा आटा एक साथ फैलाने के बाद वो एक कटोरदान लेकर उसे रोटियों के आकार में काट देती है और इस तरह एक साथ 5 रोटियां बेल ली जाती हैं. फिर वो दो तवे एक साथ चढ़ाकर इन्हें सेंकते हुए मोबाइल पर बात करने लगती है.
लोग बोले- वाह दीदी, क्या दिमाग लगाया
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर _hetals_art_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 92.5 मिलियन यानि 9.2 करोड़ लोगों ने देख लिया है, जबकि इसे 10 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने इस जुगाड़ की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह से रोटी कितनी मोटी बनी है, इसे कौन खाएगा?
First Published :
January 22, 2025, 12:33 IST
सास ने रोटी बनाने को कहा, आलसी बहू ने भिड़ाया ऐसा दिमाग, सदमे में 'मम्मीजी'!