दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में चुनाव पास आने के बाद दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली में 4 दिन का ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। चुनाव के दरमियान शराब की दुकानें आदि बंद रखने को लेकर दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि दिल्ली में किन तारीखों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें।
किन तारीखों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शहर में मौजूद शराब की दुकानों और शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित किया है।