Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 10:19 IST
Khadi Kurta-Shirt: खादी और कुर्तों की बात बहुत अलग है. अगर आप सस्ते में कुर्ते खरीदना चाहते हैं तो यूपी में चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं.
मेरठ के खादी कपड़े बहराइच में!
Khadi Kurta-Shirt: इन दिनों सेल की धूम मची हुई है. शर्ट, कुर्ते और भी कई तरह के कपड़े आप यहां से खरीद सकते हैं. वहीं अगर कीमत की बात करें तो शर्ट की शुरुआती कीमत 350 रुपये से और सदरी की 850 रुपये और कुर्ते की 450 रुपए है. इनको पहनने का अलग ही मजा है. सर्दियों में भी यह कपड़े गर्माहट का एहसास देते हैं.
ठंड के कपड़ों की सेल
मेरठ की इस सेल में सदरी के खास कलेक्शन है. इसमें अनेकों आइटम शामिल हैं. अगर बात की जाए कलर की तो इसमें मनचाहे कलर आप ले सकते हैं. वहीं, अगर बात करें ठंड के कुर्तों की तो उनका भी एक से बढ़कर एक खास क्लेकशन आपको यहां मिल जाएगा.
शरीर को बड़ा आराम देते हैं कुर्ते
खादी के कपड़े गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में पहने जा सकते हैं. इसके साथ ही ये कपड़े मजबूत होते हैं और कई साल तक नहीं फटते. पसीने को सोख लेते हैं और ठंड से बचाते हैं. जितने ज्यादा धोए जाते हैं, उतने ही बेहतर दिखते हैं. खादी के कपड़े कई तरह के होते हैं. जैसे कि सूती, रेशमी, ऊनी, रंगीन शर्ट, पैंट, मफलर, जैकेट, चादर, रुमाल आदि.
कब तक चलेगी सेल
अगर आप भी मेरठ की सेल से खरीदारी करना चाहते हैं तो आप 10 जनवरी से लगाकर 31 जनवरी तक खरीदारी कर सकते हैं. क्योंकि यह सेल लास्ट 31 जनवरी तक रहने वाली है. सेल से खरीदारी करने के लिए आपको बहराइच शहर के प्रसिद्ध गेंद घर मैदान आना पड़ेगा. जहां पर आपको खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगी हुई बड़े आराम से दिख जाएगी. खादी ग्राम की सेल के साथ, विंटर कलेक्शन कपड़ों की सेल समेत और भी कई आइटम बड़े आराम से ले सकते हैं. आपको खादी कपड़ो की दुकान सबसे लास्ट में कॉर्नर पर दिखाई देगी जिस दुकान को हरिकेश नाम के मेरठ में रहने वाले शख्स संचालित करते हैं.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:19 IST