दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से वीडियो संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को भाजपा ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ संवाद' नाम दिया है। दिल्ली के सभी 256 मंडलों के लगभग सभी 13033 बूथों के कार्यकर्ता वीडियो कॉल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनेंगे। पीएम मोदी अपने संवाद के बीच में अनेक कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। इस संवाद में दिल्ली के बड़े भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डॉ. अल्का गुर्जर, अतुल गर्ग भी शामिल होंगे।
भाजपा के नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
बता दें कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा सभी सांसद, विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला एवं मंडल संगठन पदाधिकारी, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। वहीं एनडीए के सभी 70 विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की टीम के सदस्य भी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद' से जुड़ेंगे।
(रिपोर्ट-इला काजमी)