Last Updated:January 22, 2025, 13:11 IST
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हो चुका है. गाजा पट्टी में इजरायल ने हमले रोक दिए. लेकिन इसके साथ ही अब उसने दूसरा फ्रंट खोल दिया है. कई संस्थाओं का कहना है कि इजरायल युद्धविराम का इस्तेमाल फिलिस्तीनियों को प्...और पढ़ें
गाजा: इजरायली सुरक्षा बलों ने मंगलवार को हेलीकॉप्टरों की मदद से वेस्ट बैंक के जेनिन शहर पर छापा मारा. इस दौरान कम से कम नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे ‘बड़े पैमाने पर और महत्वपूर्ण सैन्य अभियान’ बताया है. यह कार्रवाई तब हुई है जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी गांवों पर हमला करने वाले अति राष्ट्रवादी इजरायली सेटलर्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया. नेतन्याहू ने इसे ईरान-समर्थित उग्रवादियों के खिलाफ एक नया अभियान बताया.
नेतन्याहू ने कहा, ‘हम ईरानी धुरी के खिलाफ व्यवस्थित और दृढ़ता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं. गाजा, लेबनान, सीरिया, यमन, यहूदिया और सामरिया में जहां भी वह अपने हाथ फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.’ इजरायल वेस्ट बैंक के लिए यहूदिया और सामरिया शब्द का इस्तेमाल करता है. जेनिन में पहले भी इजरायली सेना छापेमारी कर चुकी है. लेकिन इस बार यह ऐसे समय पर हुआ है जब गाजा का संघर्ष विराम दो दिन पहले ही शुरू हुआ था. इजरायली सेना का कहना है कि सैनिकों, पुलिस और खुफिया बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है.
वेस्ट बैंक में बढ़ा हमास का दबदबा
गाजा पट्टी को कंट्रोल करने वाले हमास ने हाल के वर्षों में वेस्ट बैंक में अपनी पहुंच बढ़ाई है. मंगलवार को हमास ने क्षेत्र में फिलिस्तीनियों से इजरायल के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया. अभियान शुरू होते ही, फिलिस्तीनी सुरक्षा बल शरणार्थी शिविरों से बाहर आ गए. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फुटेज में भारी गोलीबारी की आवाज सुनी जा सकती है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा कि इजरायली हमले में कम से कम 9 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि 35 लोग घायल हो गए.
इजरायल ने किया था हवाई हमला
एक सप्ताह पहले जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक इजरायली हवाई हमला हुआ था, जिसमें कम से कम तीन फिलिस्तीनी मारे गए थे. अक्टूबर 2023 में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक और इजरायल में सैकड़ों फिलिस्तीनियों और दर्जनों इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने कई बार छापेमारी में हजारों फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया था. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सुरक्षा बलों से अधिकतम संयम बरतने को कहा. इजरायली एनजीओ ‘बी त्सेलेम’ ने आरोप लगाया कि इजरायली सरकार गाजा संघर्ष विराम का इस्तेमाल फिलिस्तीनियों का उत्पीड़न बढ़ाने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा, ‘यह सीजफायर जैसा नहीं है.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 13:11 IST