Last Updated:January 22, 2025, 13:14 IST
Budget 2025: आम बजट 2025 में इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है, लेकिन LTCG और STCG टैक्स दरों में बदलाव की संभावना कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल पूंजीगत लाभ कर नहीं बढ़ाएंग...और पढ़ें
Budget 2025: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हर बार की तरह इस बार भी इनकम टैक्स (Income Tax Relief successful Budget) के मोर्चे पर लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, आयकर के साथ-साथ अन्य कर जैसे- एलटीसीजी और एसटीसीजी टैक्स भी करीब-करीब हर आदमी को प्रभावित करते हैं. खासकर, जब आप प्रॉपर्टी, गोल्ड या शेयर खरीदते-बेचते हैं. कुछ खास एसेट क्लास में एक साल या उससे ज्यादा की अवधि में होने वाले मुनाफे पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स (LTCG-STCG) लगता है.
पिछले बजट में सरकार ने LTCG और STCG की दरों को बढ़ा दिया था, लेकिन अब इनमें किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम है. केंद्रीय बजट 2025 नजदीक आने के साथ, अधिकांश बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले साल के विपरीत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल पूंजीगत लाभ कर में बढ़ोतरी नहीं करेंगी.
ज्यादातर एक्सपर्ट्स को उम्मीद कम
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि सरकार ऐसे समय में उपभोग को बढ़ावा देने के लिए कुछ कर उपायों पर विचार कर सकती है. मनीकंट्रोल मार्केट पोल में ब्रोकिंग फर्म, म्यूचुअल फंड, एआईएफ, पीएमएस और स्वतंत्र विशेषज्ञों समेत लगभग 45 एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.
इनमें से 91 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि वित्त मंत्री इस साल पूंजीगत लाभ कर में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की घोषणा करेंगी. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल सरकार ने हैरान करते हुए इन दरों को बढ़ाने का ऐलान किया था, इसलिए शेष 9 प्रतिशत एक्सपर्ट्स ने कहा कि “शायद” वित्त मंत्री बढ़ोतरी की घोषणा करेंगी.
सरकार ने पिछले साल पूंजीगत लाभ कर में वृद्धि करके लोगों और शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा झटका दिया था. पिछले साल केंद्रीय बजट पेश करते समय, वित्त मंत्री ने एक वर्ष से कम समय के लिए रखी गई इक्विटी होल्डिंग्स पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इसी तरह, एक साल के बाद बेची गई होल्डिंग्स पर LTCG की दर को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया गया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 13:14 IST