Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 13:06 IST
कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा में एम्स का शिलान्यास कर गए हैं और अब 23 जनवरी को 200 बेड के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी शुरू होने वाली है.
दरभंगा कैंसर अस्पताल
दरभंगा:- जिले में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार विशेष नजर रखे हुए है. इसी के तहत दरभंगा जिला स्वास्थ्य सेवाओं में अब सबसे उत्तम होने जा रहा है. सबसे पहले हम बात करें, तो उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल दरभंगा में ही मौजूद है. डीएमसीएच और इसी परिसर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी बीते कुछ महीने से फंक्शन में है. कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा में एम्स का शिलान्यास कर गए हैं और अब 23 जनवरी को 200 बेड के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए ओपीडी शुरू होने वाली है.
बताते चलें कि विभागीय आंकड़े के मुताबिक, इस क्षेत्र में और आसपास के इलाके में गर्दन से ऊपर कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादातर है, जिसको देखते हुए यहां शुरू होने वाले इलाजों में सिर, मुंह और गर्दन के कैंसर का इलाज हो सकेगा. यह अस्पताल दरभंगा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के गंगवाड़ा में स्थित है, जिसमें 200 बेड के साथ उपकरण सहित होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर को सौंपा जाएगा.
10 वर्षों तक होमी भाभा को दिया जाएगा कार्यभार
एमओयू की शर्तों में इसे अगले 10 वर्षों तक के लिए होमी भाभा को दिया जाएगा. वहीं अस्पताल का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा. इसको लेकर बीते दिनों नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा टाटा मेमोरियल अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टर के साथ इस नवनिर्मित अस्पताल का दौरा भी किया गया था. इस दौरान उन्होंने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि 23 जनवरी को दरभंगा के स्वास्थ्य सेवाओं में एक बेहतर और नया आयाम जुड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें:- 12th बोर्ड एग्जाम में सता रहा केमिस्ट्री का डर, तो यह टॉपिक जरूर कर लें तैयार, अंतिम दिनों में ब्रह्मास्त्र!
विश्वभर में कैंसर के इलाज के लिए प्रसिद्ध
जो टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल पूरे विश्व भर में कैंसर के इलाज के लिए प्रसिद्ध है, उसका अब दरभंगा में भी एक ब्रांच स्थापित हो रहा है. इससे ना सिर्फ दरभंगा, बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वहीं 23 जनवरी को स्वास्थ्य, कृषि सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे इस गंगवाड़ा स्थित 50 करोड़ की राशि से गौशाला की जमीन पर बने 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 13:06 IST