Last Updated:January 22, 2025, 10:20 IST
Abhishek Bachchan On Aaradhya Parenting: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के मम्मी-पापा हैं. अक्सर वो मां ऐश्वर्या के साथ स्पॉट होती हैं. पिछले दिनों अभिषेक ने परिवार, पत्नी और बच्ची को लेकर बात की...और पढ़ें
नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के लिए साल 2024 काफी कठिन रहा. पिछले साल दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हुई. ग्रे डिवोर्स का एक पोस्ट अभिषेक बच्चन ने क्या लाइक किया कि लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच में कुछ सही नहीं है. महीनों तक सुर्खियां बनने के बाद हालांकि जूनियर बी ने चुप्पी तोड़ी और उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के साथ रिश्ते पर बात की. अभिषेक ने ऐश्वर्या को लेकर कहा कि मेरी पत्नी मेरी है. वहीं, साल के आखिरी महीने में जब कपल एक साथ हंसी खुशी नजर आए तो लोगों को लगने लगा कि सब ठीक है.
पिछले दिनों उन्होंने सीएनबीसी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों को खारिज करने से लेकर अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की परवरिश के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इशारा किया तब और अब की परवरिश में क्या अंतर आ गया है.
अभिषेक के बड़े खुलासे
अभिषेक बच्चन ने अपनी खुद की परवरिश और बेटी आराध्या की परवरिश में बड़ा अंतर बताया. उन्होंने यहां तक कि आज कल की युवा जनरेशन अपने मुताबिक चीजों को करना चाहती है. आइए जानें अभिषेक ने क्या-क्या बड़े खुलासे किए हैं
खास फीलिंग रखना ही दिक्कत है
उन्होंने कहा कि हम बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. उनके जिंदगी में आने के बाद हम अपने बच्चों के लिए खास फीलिंग रखते हैं और यह हमारे लिए दिक्कत पैदा कर देती है. उन्होंने कहा कि मेरे मां-पापा ने मुझे खुली आजादी दी थी. अगर मैं यह सोचता कि हमारे बच्चे सब सही करें और खुद को नुकसान ना पहुंचाए ये कहना गलत होगा.
आराध्या की परवरिश में एक्टर को दिक्कत?
एक्टर के इस बयान के बाद लोगों के लगने लगा है कि बेटी आराध्या की परवरिश में एक्टर को कुछ तो दिक्कत हो रही है. जूनियर बी ने आज की जनरेशन में हुए बदलाव को लेकर बड़ा बयान भी दिया. अभिषेक ने कहा कि नई पीढ़ी नया करने की कोशिश में रहती है. आज के बच्चे पुरानी चीजों पर तर्क करने की बजाय नई-नई चीजों को करने में दिलचस्पी रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आराध्या भी वैसी ही है. वो नए तरीकों को अपनाने के लिए बेहद एक्साइटेड रहती है.
नई जनरेशन बहुत तेज है
उन्होंने आगे कहा कि नई जनरेशन बहुत तेज है. उनके काम करने का तारीका भी बेहद अलग है. उन्हें चीजों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है. ये हमारे समय में होता था. आज कल के बच्चे कुछ नया करना चाहते हैं. उनके पास हर बात का जवाब होता है और बड़ा होने का मतलब यह भी नहीं है कि हम हर बात का जवाब सहीं ही दें.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:20 IST
ऐश्वर्या-अभिषेक को आराध्या की परवरिश में आ रही है दिक्कत? 'खास फीलिंग...'