Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 13:20 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में 10वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अब तक 9 करोड़ 24 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई. 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मौनी अमावस्या पर 8-10...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में अब तक 9 करोड़ 24 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
- सीएम योगी और 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे
- प्रयागराज में 5 दिन तक नो व्हीकल जोन घोषित
प्रयागराज. प्रयागराज की धरती पर 144 साल बाद लगे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसमुद्र थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाकुंभ मेले में दसवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दोपहर 12 बजे तक 30 लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसमें 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख 47 हजार श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया. अब तक महाकुंभ में लगभग 9 करोड़ 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं डुबकी लगाएंगे.
बता दें कि महाकुंभ मेला प्रशासन को उम्मीद है कि 29 जनवरी को दूसरे अमृत स्नान मौनी अमवस्या पर करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम तट पहुंचेंगे. लिहाजा योगी सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. पांच दिन तक प्रयागराज नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.
आज सीएम योगी अपने कैबिनेट संग लगाएंगे डुबकी
उधर योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज महाकुंभ नगर में चल रही है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे. इस बीच बुधवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. डीजीपी प्रशांत कुमार वीआईपी घाट से मोटर बोट से त्रिवेणी संगम पहुंचे. पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दिया. मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से प्रदेश में सुख शांति और खुशहाली की कामना की. कैबिनेट बैठक को लेकर कल शाम ही डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंच गए थे. डीजीपी ने चीफ सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों के साथ कल देर रात तक मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया था.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 13:20 IST
महाकुंभ में 10वें दिन भी आस्था का जनसैलाब, अब तक 9 करोड़ से अधिक लोग पहुंचे