Agency:News18Hindi
Last Updated:January 22, 2025, 16:38 IST
Penny Stock: रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर ने 0.65 रुपये से लेकर 12.35 रुपये का सफर तय किया है.
Penny Stock: शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में ब्रांडेड स्टील प्रोडक्ट्स के प्रमुख निर्माता रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes Ltd) ने बहुत ही कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर 65 पैसे से बढ़कर 12.19 के मौजूदा स्तर पर पहुंच गए हैं. इस दौरान इसमें करीब 1800 फीसदी की तेजी देखी गई.
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 17.51 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 9.91 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,894 करोड़ रुपये है.
रामा स्टील ट्यूब्स की डिफेंस सेक्टर में एंट्री
रामा स्टील ट्यूब्स ने डिफेंस सेक्टर में भी कदम रखा है. रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ रामा स्टील ट्यूब्स अब डिफेंस सेक्टर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों की हिस्ट्री
अगर रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 2.78 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 0.33 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 2.09 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल 1.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 23.53 फीसदी गिरावट आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 139.96 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 16:37 IST