सोशल मीडिया बिल्कुल क्रिकेट के जैसा है। जिस तरह क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कब खेल किसकी तरफ पलट जाए, आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, ठीक उसी तरह आप यही भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया पर कब आपको कौन सा वीडियो मिल जाए। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और बहुत ही यूनिक देखने को मिल सकता है। अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो फिर आप तो यह बात जानते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। वीडियो देखकर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने कई बार देखा होगा कि जिस शख्स में ताकत होती है, वो अलग-अलग तरीके से अपनी ताकत को दिखाता है। कोई कुश्ती लड़ता है, कोई बॉक्सिंग करता है तो कोई दूसरा तरीका अपनाता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को खुद को मारकर अपनी ताकत दिखाते हुए देखा है? वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स ने अपने हाथ में ईंट लिए हुए है। वो ईंट को हथौड़े से मारकर दिखाता है कि वो असली ईंट है। इसके बाद वो अपने उस ईंट से अपने पेट पर मारने लगता है। वो बैक टू बैक कई बार ईंट से खुद को मारता हैं। वीडियो देखने के बाद ईंट बनाने वाले भी सोचेंगे कि ईंट का ऐसा इस्तेमाल कब से होने लगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लटेफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देसी बॉडी बिल्डर का सेल्फ क्लेश।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- Abs ऐसे ही बनते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- मूर्खता की पराकाष्ठा। तीसरे यूजर ने लिखा- पेट से क्लेश। चौथे यूजर ने लिखा- ईंट का जवाब पत्थर से दे रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा- अबूंजा सीमेंट सस्ता नहीं सबसे अच्छा।
ये भी पढ़ें-
मनचाहा प्यार पाने की चाय कभी पी है? वायरल हुई बेवफा चायवाले की दुकान, लोगों ने किया रिएक्ट
प्यार करने वालों को कोई नहीं रोक सकता, अब आप इन दोनों का ही वायरल Video देख लो