Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 22, 2025, 16:40 IST
Almora: निकाय चुनाव में कुछ ही घंटे बचे हैं. अभी भी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें अपने वादों से आकर्षित कर रहे हैं. इस बारे में लोगों का क्या कहना है, वे क्या चाहते हैं, जानते हैं जनता की राय.
अल्मोड़ा की फ़ोटो.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में निकाय चुनाव के अब कुछ ही घंटे बचे हैं. 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और 25 जनवरी को नतीजों का ऐलान होगा. अल्मोड़ा में नगर निगम चुनाव (Almora Elections 2025) को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार जनता के बीच जाकर उनसे जनसंपर्क कर उन्हें अपनी और आकर्षित भी कर रहे हैं. इसके साथ अपने तमाम वादों के बारे में जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं.
अल्मोड़ा की नगरपालिका पहली बार नगर निगम बनी है. अब यहां पर 40 वार्ड बनाए गए हैं जिसमें विभिन्न तरीके की समस्याएं देखने को मिलती हैं. लोकल 18 की टीम ने अल्मोड़ा के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से खास बातचीत की कि उनके वार्ड में क्या-क्या समस्याएं हैं. देखें इसको लेकर खास बातचीत.
जो दूर करेगा समस्या, उसे देंगे वोट
विवेकानंद पुरी वार्ड में रहने वाले कमल शाह ने बताया कि नगर निगम में मेयर के प्रत्याशी और पार्षद विभिन्न तरीके के वादे कर रहे हैं. वे ऐसे मेयर और पार्षद को चुनेंगे जो वार्ड और शहर की मूलभूत सुविधाओं के ऊपर काम करेगा. अल्मोड़ा शहर के बारे में सोचेगा. आज सभी वार्डों में सबसे बड़ी समस्या है बंदरों की जो भी इन समस्याओं को दूर करेगा, वे उसको वोट करेंगे.
एनडीटी वार्ड के रहने वाले चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जो भी मेयर बनेगा वह सबसे पहले शहर का विकास करे. खासतौर से उनके वार्ड में ड्रेनेज की समस्या रहती है. दूसरा है रास्तों की समस्या उसका भी समाधान भी होना चाहिए. जो इनसे मुक्ति दिलाएगा, उसे वोट दिया जाएगा.
बंदरों से दिलाए छुटकारा
चंपानौला वार्ड के रहने वाले सारांश मंगोली ने बताया कि जो भी अल्मोड़ा का मेयर बने सबसे पहले अल्मोड़ा की मूलभूत सुविधाओं पर काम करे. आज सबसे ज्यादा समस्या बंदरों की है. दूसरा है लाइट की व्यवस्था ठीक ढंग से हो. तीसरा है पानी की पाइपलाइन जो सड़क से बाहर निकली है उससे चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह भी ठीक होनी चाहिए.
चौथा है कि कूड़ेदानों की भी व्यवस्था ठीक ढंग से होनी चाहिए ताकि कूड़ा इधर-उधर न फैले. डोबानौला वार्ड में रहने वाले गोकुल शाही ने बताया कि वार्ड में पद प्रकाश की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए जिससे आने-जाने में लोगों को दिक्कत ना हो. साथ ही वार्ड में पानी की दिक्कत भी रहती है इसके अलावा ड्रेनेज की व्यवस्था भी ठीक होनी चाहिए.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 22, 2025, 16:40 IST
'जो बंदरों से दिलाए छुटकारा, उसी को देंगे वोट', ये हैं जनता की मांगे