Agency:पीटीआई
Last Updated:January 22, 2025, 16:38 IST
OYO Hotels News: OYO के प्लेटफॉर्म से देशभर में सैकड़ों होटल जुड़े हुए हैं. अब कंपनी ने नई प्लानिंग की है. इस साल की योजना के तहत OYO देश के प्रमुख धार्मिक स्थानों पर 500 से ज्यादा नए होटल्स एड करेगी.
नई दिल्ली. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोग जुट रहे हैं. अनुमानों की मानें तो महाकुंभ की पूरी अवधि में 45 करोड़ के आसपास श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इससे खासतौर पर होटल व्यवसाय में नई जान आ गई है. कई टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों ने होटल सर्च में दोगुने तक की उछाल आने की बात कही है. इससे देशभर के धार्मिक स्थलों पर व्यापक पैमाने पर नए मौके बनने की संभावना है. इसे देखते हुए OYO ने साल 2025 के लिए खास प्लानिंग की है. OYO का कहना है कि वह देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 500 होटल्स को एड करने की योजना बना रहा है. इनमें प्रयागराज के साथ ही बनारस, अयोध्या, पुरी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, अमृतसर, उज्जैन, अजमेर, तिरुपति जैसे पॉपुलर धर्मस्थल शामिल हैं. यहां सालाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं, जिससे खासकर होटल सेक्टर के लिए सुनहरा मौका है.
OYO ने देश के पॉपुलर डेस्टिनेशन तक अपनी पहुंच बनाने का फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब देश में रिलिजियस टूरिज्म चरम पर है. प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में करोड़ों लोग अभी तक शामिल हो चुके हैं. आने वाले समय में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. दूसरी तरफ, सरकार की ओर से भी धार्मिक स्थलों पर इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को लेकर कई तरह के फैसले लिए गए हैं, ताकि पर्यटकों का रुझान और बढ़े. इनमें प्रसाद स्कीम, रामायण सर्किट, स्वेदश दर्शन जैसी योजनाएं शामिल हैं. इसे देखते हुए OYO ने बड़ा फैसला लिया है, ताकि चुनिंदा धार्मस्थलों तक पहुंच बनाई जा सके.
अयोध्या में 150 तो बनारस में 100 होटल
OYO ने अयोध्या, बनारस, प्रयागराज, हरिद्वार और पुरी के लिए खास प्लानिंग की है. OYO ने बताया कि वह अयोध्या में 150 से अधिक, वाराणसी में 100 और प्रयागराज, हरिद्वार और पुरी में 50-50 होटल जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. न्यू ईयर वेकेशन के लिए सबसे अधिक खोजे जाने वाले धार्मिक स्थलों की लिस्ट में भी अयोध्या शीर्ष स्थान पर है. राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या एक प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. OYO ने कहा, ‘यह कदम पिछले साल राम मंदिर के उद्घाटन के बाद गुणवत्तापूर्ण आवास की बढ़ती मांग के जवाब में उठाया जा रहा है. OYO ऐप रिकॉर्डिंग पर इस साल नए साल की छुट्टियों में लोगों ने अयोध्या को सबसे अधिक सर्च किया है. ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 39 फीसद की वृद्धि की है.’
रिलिजियस टूरिज्म
बता दें कि भारत में रिलिजियस टूरिज्म यानी की धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है. एक अनुमान के अनुसार, साल 2028 तक रिलिजियस टूरिज्म से 59 बिलियन तक का रेवेन्यू जेनरेट होने की संभावना है. इसके प्रभाव के चलते साल 2030 तक तकरीबन 14 करोड़ स्थायी और अस्थायी रोजगार के मौके बनेंगे. इससे देश की इकोनोमी को भी रफ्तार मिलने की संभावना है. महाकुंभ में भी हजारों करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट होने की संभावना जताई गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 16:38 IST