Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 13:25 IST
Rail Line Blockage: मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर स्थित मदार-अजमेर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 336 पर मेंटेनेंस कार्य के कारण रेललाइन को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अध...और पढ़ें
उदयपुर. मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर स्थित मदार-अजमेर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 336 पर मेंटेनेंस कार्य के कारण रेललाइन को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि मेंटेनेंस कार्य के चलते चित्तौड़गढ़ मार्ग से गुजरने वाली दो ट्रेनों पर असर पड़ेगा. इनमें एक ट्रेन का रूट बदला जाएगा, जबकि दूसरी ट्रेन को रेगुलेट किया जाएगा. रेलवे के द्वारा इसकी जानकारी ऑफिशियल पोर्टल पर दे दी गई है. यात्रियों को अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो वह वहां संपर्क कर सकते हैं.
रूट बदलेगी जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल
ट्रेन नंबर 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जो 23 जनवरी को जयपुर से रवाना होगी, मदार बाईपास-आदर्शनगर के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी. इस परिवर्तन के तहत ट्रेन मदार और आदर्शनगर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव करेगी. सामान्य स्थिति में यह ट्रेन जयपुर और उदयपुर सिटी के बीच फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, कपासन, मावली और राणा प्रतापनगर स्टेशनों पर रुकती है.
अजमेर में 21 मिनट रुकेगी उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस, जो 23 जनवरी को उदयपुर से रवाना होगी, अजमेर स्टेशन पर 21 मिनट के लिए रेगुलेट की जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव राणा प्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, गुलाबपुरा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर होता है.
यात्रियों को असुविधा से बचने की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और ठहराव की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. मेंटेनेंस कार्य के बाद रेलसेवाएं पुनः नियमित हो जाएंगी. उदयपुर से अजमेर तक इन दिनों कई सारी ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं. इन बदलाव के जानकारी के लिए रेलवे के ऑफिशियल पोर्टल पर सभी जानकारियां उपलब्ध है. इसके अलावा पूछताछ पर कॉल कर कर भी यात्री अपने ट्रेन के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 13:25 IST