Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 16:13 IST
सलूम्बर क्षेत्र में एक तेंदुए की दस्तक से पूरे गांव में दहशत फैल गया. तेंदुए के आबादी क्षेत्र में घुसने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची. सलूम्बर क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने ब...और पढ़ें
पैंथर
सलूम्बर:- उदयपुर के समीपवर्ती सलूम्बर शहर के नागदा बाजार में बुधवार सुबह एक तेंदुए की दस्तक ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में तेंदुए के आने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सबसे पहले तेंदुए को एक बच्ची ने देखा, जिसने तुरंत शोर मचाया. इसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और तेंदुआ एक मकान की छत पर चढ़ गया. तेंदुए के आबादी क्षेत्र में घुसने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. सलूम्बर क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि स्थानीय वनकर्मियों के साथ उदयपुर से भी विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया. तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है.
डर और दहशत का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए ने एक मकान से दूसरे मकान की छत पर कूदते हुए खुद को बचाने की कोशिश की. इस दौरान उसने छत की मुंडेर पर खड़े होकर नीचे झांकने का भी प्रयास किया. स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने तेंदुए के मूवमेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे दहशत और बढ़ गई.
ये भी पढ़ें:- रेलवे स्टेशन पर चिट्ठी के साथ मिला बच्चा, मां ने बताया क्यों छोड़ा साथ, पढ़ते ही लोगों की भर आई आंखें
बच्ची ने सबसे पहले देखा तेंदुआ
नागदा बाजार में सबसे पहले तेंदुए को एक बच्ची ने देखा, जिसने तुरंत परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. शोर-शराबा सुनकर तेंदुआ घबराकर एक मकान की छत पर चढ़ गया. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को शांत रहने और तेंदुए के पास न जाने की अपील की है. सलूम्बर के नागदा बाजार में हुई इस घटना ने वन्यजीवों के बढ़ते मानव संपर्क की ओर इशारा किया है. विशेषज्ञों के अनुसार, तेंदुओं के रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वन विभाग ने कहा कि तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाएगा. वन विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से तेंदुए की स्थिति पर निगरानी शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 16:13 IST