Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 22, 2025, 13:27 IST
Faridabad Sewer Water Issues : जवाहर कॉलोनी के लोग प्रशासन से जल्द से जल्द सीवर और सड़क की समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे हैं. गंदगी के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. यह समस्या न...और पढ़ें
गली नंबर 13 में सीवर समस्या गंभीर.
विकास झा/फरीदाबाद: फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी, गली नंबर 13 (डाकखाने वाली गली) के लोग लंबे समय से सीवर और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़कों पर फैला गंदा पानी, टूटी-फूटी सड़कें और प्रशासन की लापरवाही ने इलाके की हालत बद से बदतर कर दी है. यहां तक कि गली की गंदगी की वजह से शादी-ब्याह के लिए रिश्ते तक टूटने लगे हैं.
सीवर की समस्या से बेहाल लोग
सीवर का गंदा पानी अक्सर घरों में घुस जाता है और सड़कों पर जमा रहता है.स्थानीय निवासी देवकीनंदन ने बताया कि सफाई कर्मी नालियों की सफाई के बाद कीचड़ को सड़क पर ही छोड़ देते हैं, जिससे वह फिर से नालियों में बहकर गंदगी फैला देता है.हरिश वर्मा, जो गली में दुकान चलाते हैं, कहते हैं कि इस गंदगी की वजह से ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आते. सड़कों पर न बाइक खड़ी करने की जगह है और न ही पैदल चलने का रास्ता.
बच्चों और महिलाओं पर गंदगी का असर
गली की हालत का सबसे ज्यादा असर बच्चों और महिलाओं पर पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चे गंदगी में फिसल जाते हैं, जिससे चोट लगने का डर रहता है. तीसरी कक्षा के छात्र यश ने बताया कि वह कई बार गंदे पानी में गिर चुका है, जिससे स्कूल जाने का मन नहीं करता. महिलाएं और बुजुर्ग मंदिर तक नहीं जा पाते. स्थानीय निवासी शीला ने कहा कि गली की हालत देखकर किरायेदार तक यहां आना नहीं चाहते. लक्ष्मी ने चिंता जताई कि उनके बच्चे त्योहारों का आनंद भी नहीं उठा पा रहे हैं. गंदगी के कारण पिछले साल दीवाली नहीं मना सके, और अब होली भी फीकी रहने वाली है.
शादी-ब्याह पर पड़ रहा असर
गली की बदतर हालत का असर शादी-ब्याह पर भी पड़ रहा है.
शीला और संदीप गुप्ता ने बताया कि जब भी कोई रिश्ता देखने आता है, मकान पसंद करने के बाद गली की हालत देखकर मना कर देता है. गंदगी के कारण रिश्तेदारों का आना भी मुश्किल हो गया है.
चुनाव के बाद भी अधूरी रहीं उम्मीदें
विधानसभा चुनाव के दौरान सीवर और सड़क की मरम्मत एक बड़ा मुद्दा था.चुनाव को चार महीने और सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
संदीप गुप्ता ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही ने लोगों को नाराज कर दिया है.
प्रदर्शन की चेतावनी
स्थानीय निवासी अजय कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोग मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
January 22, 2025, 13:27 IST