UPSC IFS 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 22 जनवरी को Indian Forest Service Examination 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाट पर जाकर उम्मीदवार जारी की गई अधिसूचना को देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि UPSC IFS 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 150 रिक्तियों को भरा जाएगा।
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 तक चलेगी, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या पहले अप्लाई कर दें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र में से कम से कम एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या किसी भी विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- संबंधिथ विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
UPSC IFS 2025: कैसे करें अप्लाई
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने आवेदन का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें- UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी, एलिजिबिलिटी समेत जानें कंप्लीट डिटेल