Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 13:25 IST
समस्तीपुर में चोरी की अजब गजब घटना घटी है, जिसे सुन आसपास के लोग हैरान रह गए. दरअसल यहां चोरी के बाद चोरों ने बक्शे में ऐसी चीज छोड़ी, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. चोर ने घर के पिछवाड़े की खिड़की से अंदर घु...और पढ़ें
घर से चोरी कर ले गए ओरिजिनल पैसा, बदले में छोड़ कर चला गया डुप्लीकेट पैसा
समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर में चोरों ने एक अनोखा कारनामा अंजाम दिया है, जो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने रणधीर ठाकुर के घर में घुसकर एक लाख 90,000 रुपये की चोरी की और उसके बदले बच्चों के खेलने वाले नकली पैसे रख दिए गए. यह घटना तब सामने आई, जब घर के लोग सुबह उठे और देखा कि पैसे गायब थे, लेकिन उनकी जगह नकली नोट रखे गए थे.
चोरी के इस अजीबोगरीब अंदाज को लेकर स्थानीय लोग हैरान हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार, अपने घर में प्लास्टर कराने के लिए रुपये रखे थे. चोर ने घर के पिछवाड़े की खिड़की से अंदर घुसकर सामान इधर-उधर फैला दिया और एक कमरे में छज्जी पर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जरूरी कागजात और पैसे चुरा लिए. यह चोरी की घटना समस्तीपुर जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
क्या कहते पीड़ित गृहस्वामी?
ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10, यानी आषाढ़ी निवासी रणधीर कुमार ठाकुर ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनका घर निर्माणाधीन है और काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया और छत के छज्जे पर रखे गए बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा 1 लाख 90 हजार रुपया निकाल लिया. चोर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:- 12th बोर्ड एग्जाम में सता रहा केमिस्ट्री का डर, तो यह टॉपिक जरूर कर लें तैयार, अंतिम दिनों में ब्रह्मास्त्र!
असली पैसों की जगह रख दी नकली नोटों की गड्डी
रणधीर कुमार ने यह भी बताया कि चोर बच्चों के खेलने वाला 500 रुपये का नोट चोरी करने के वक्त साथ लेकर आए थे. ओरिजिनल नोट तो अपने साथ लेकर चले गए और बदले में जो बच्चों को खेलने वाला 500 का नोट होता है, उसे छोड़ दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो बक्से का ताला टूटा हुआ पाया और उसके पास जाली नोट पड़े हुए थे. इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Samastipur,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 13:25 IST