Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 22, 2025, 15:55 IST
Rare Pallas Fish Eagle Spotted successful Asan Wetland : पलाश फिश ईगल (Pallas Fish Eagle), जिसे समुद्री ईगल के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया के दुर्लभ पक्षियों (Rare Bird) में से एक है. पूरे विश्व में इसकी संख्या केवल...और पढ़ें
आसन वेटलैंड में पलाश फिश ईगल के दो जोड़े स्पॉट
देहरादून : आसन वेटलैंड (Asan Wetland) इन दिनों विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गुलज़ार है. विश्व की दुर्लभ प्रजातियों में से एक पलाश फिश ईगल’ के 2 जोड़े पहली बार रामसर साइट की शोभा बढ़ा रहे है. वन विभाग की हालिया पक्षियों की गणना में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि सुर्खाब (रूडी शेल्डक), रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड और यूरेशियन विज़न जैसे पक्षी भी यहां आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
पलाश फिश ईगल (Pallas Fish Eagle), जिसे समुद्री ईगल के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया के दुर्लभ पक्षियों (Rare Bird) में से एक है. पूरे विश्व में इसकी संख्या केवल 2500 है. इसकी पहचान इसके विशाल आकार और शानदार पंखों से होती है. यह पक्षी 84 सेमी लंबा होता है. वजन की बात की जाए तो मादा ईगल का वजन करीब 3 किलो और नर का वजन 7 किलो से अधिक तक होता है.
पहली बार दिखे दो जोड़े
रामसर साइट (Ramsar Site) पर हर साल सर्दियों में साइबेरिया, यूरोप, ईरान और उच्च हिमालयी क्षेत्रों से प्रवासी पक्षियों की आमद होती है. लेकिन पलाश फिश ईगल की संख्या आमतौर पर एक जोड़े तक सीमित रही है. इस बार गणना के दौरान दो जोड़े देखे गए, जिससे पक्षी प्रेमियों और विशेषज्ञों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. वन दरोगा प्रदीप सक्सेना ने बताया कि यह पहली बार है जब हमने दो जोड़े पलाश फिश ईगल को स्पॉट किया है. यह क्षेत्र के पक्षी प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है.
4 साल बाद फिर बनेगा घोंसला
कई सालों तक पलाश फिश ईगल का एक जोड़ा रामपुर मंडी स्थित वन आरक्षी प्रशिक्षण संस्थान के जंगल में घोंसला बनाता रहा. लेकिन पिछले 4 साल से इसने घोंसला बनाना बंद कर दिया था. अब उम्मीद है कि 2 जोड़ों की मौजूदगी से घोंसला बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू हो सकती है.
जैव विविधता से भरा पड़ा है आसन वेटलैंड
आसन वेटलैंड अपनी जैव विविधता और प्रवासी पक्षियों के लिए मशहूर है. इस बार पलाश फिश ईगल के दो जोड़े यहां की शान बढ़ा रहे हैं, जो इसे पर्यावरणीय पर्यटन और पक्षी संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करता है. क्या आप तैयार हैं इस दुर्लभ प्रजाति को देखने के लिए. आसन वेटलैंड आपका इंतजार कर रहा है.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 22, 2025, 15:53 IST
पूरी दुनिया में इस किस्म के हैं 2500 पक्षी... 2 जोड़ों ने आसन में डाला डेरा!