Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 16:00 IST
PM Suryaghar Yojana: अगर आप भारी बिजली बिल से परेशान हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. सोलर पैनल आपको बिजली बिल से छुटकारा दिलाएगा. घरों में सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने के लिये 'प्रधानमंत्री सूर्य घ...और पढ़ें
सोलर पैनल
हरिकांत शर्मा/आगरा : अगर आप भारी भरकम बिजली बिलों से परेशान है, तो सोलर पैनल आपके लिए राहत भरे हो सकते हैं. सोलर पैनल आपको बिजली बिल से छुटकारा के साथ ही कमाई का जरिया भी बन सकता है. इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. आगरा के 678 परिवार सोलर एनर्जी से घरों में बिजली की खेती कर रहे हैं और अपने बिजली के बिल को बचाकर अपने बजट को बेहतर बना रहे हैं. होटल होली-डे-इन में आज प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने व सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से सोलर वन एनर्जी गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
सोलर सिस्टम लगाकर अपनी बिजली खुद बनाने पर दिया जोर
कार्यक्रम का शुभारम्भ अडानी सोलर के नार्थ ईस्ट हेड अरविन्द सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अरविन्द सेमवाल ने प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लक्ष्य है कि हर घर अपनी बिजली खुद बनाए. एक बार पैनल सिस्टम लगाकर व्यक्ति लगभग 25 वर्ष तक मुफ्त बिजली पा सकता है. तीन किलोवॉट के सोलर पैनल से प्रतिमाह लगभग 350-400 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है, जो एक परिवार के लिए पर्याप्त है.
प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना का उठाएं लाभ
सोलर वन एनर्जी के संस्थापक व निदेशक कपिल विधानी ने कहा कि भारत में एक करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना का लाभ देने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना का लाभ उठाने में भारत में उप्र चौथे नम्बर (50 हजार पैनल सिस्टम लग चुके हैं) पर है. सोलर वन एनर्जी के प्रशान्त ने बताया कि www.pmsuryaghar.gov.in पर या नेडा कार्यालय से लाभार्थी सभी जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं.
खेत, स्कूल व हॉस्पीटल भी ले सकते हैं सोलर एनर्जीका लाभ
एलएमबी-1, एलएमबी-5, एलएमबी-4 ए, एलएमबी 4बी, एचबी-1 कनेक्शन कैटेगरी के तहत लाभार्थी सरकार नेट मीटरिंग का पयदा ले सकते हैं. उप्र में घरेलू बिजली की कीमत 7 यूनिट प्रति है, तो उक्त कनेक्शन के तहत अतिरिक्त बिजली बनने पर सरकार खरीद लेगी. वहीं अन्य कमर्शियल कनेक्शन पर उपभोक्ता 3 रुपए 58 पैसे में सरकार को प्रति यूनिट बिजली बेच सकता है.
3-10 किलोवॉट पर मिलेगा 30 फीसदी तक अनुदान तीन किलोवॉट के घरेलू सोलर प्लांट पर 78 हजार का अनुदान प्रधानमंत्री सूर्य ग्रह योजना के तहत दिया जाएगा. प्रदेश द्वारा 30 हजार के अनुदान सहित साभार्थी 30 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. 3-10 किलोवॉट तक के घरेलू पैनल सिस्टम पर अनुदान दिया जाएगा.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 16:00 IST
इस योजना का उठाएं लाभ, बिजली बेचकर कमाएंगे बंपर मुनाफा, बिल का झंझट भी खत्म