Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 16:02 IST
Vaishali Weather Update: वैशाली में पछुआ हवा की गति कम पढ़ते ही ठंड ने एक बार फिर अपना कहर दिखाया है. वहीं, हल्की बूंदाबांदी से मौसम भी सुहाना हो गया है. ये बारिश किसानों के लिए काफी लाभकारी मानी जा रही है.
वैशाली जिले में छाया रहा कोहरा
वैशाली. वैशाली में मौसम ने बुधवार को अचानक करवट ली और मंगलवार की रात पछुआ हवा की गति बेहद कम हो गई. इसके कारण जिले में ठंड आचानक बढ़ गया हैं और घने कोहरा छा गया है. हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. घने कोहरे के कारण गाड़ी पर ब्रेक लग गया है.
वहीं दूसरे तरफ ठंड से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. इसलिए वैशाली के वातावरण में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे सुबह-शाम वातावरण में कनकनी महसूस हो रही है. पछुआ हवा के गति में कमी आने के कारण ही जिले में कोहरे अधिक दिखाई दे रहा है. लेकिन रात में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है. वहीं लगातार आकाश से बूंदाबांदी हो रही है जिसे आम लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है. साफ तौर पर पेड़ पौधे पर पानी का असर देखा जा रहा है. लोग सुबह शाम आग और हीटर के पास बैठ कर अपना समय काट रहे हैं.
वैशाली जिले में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने वैशाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. किसान का कहना है कि इस तरह अगर ठंड रहती है तो किसान का जो फसल है उसे काफी फायदा है. इस मौसम में गेहूं, तम्बाकू, सरसों, बोरा सेम जैसे खेत में लगी फसल है उन्हें काफी फायदा होता है. मौसम विभाग के अनुसार अभी जिले में मौसम इसी तरह तीन दिनों तक बना रहेगा. वैशाली जिले के ग्रामीण इलाके में शाम होते हैं लोग अपने घर में प्रवेश कर जाते हैं. ठंड के कारण कनकनी अधिक है. लेकिन लोगों का मानना है कि ठंड पड़ने से ही फसल का अच्छा उत्पादन होगा. अधिक ठंड पड़ने के कारण सिर्फ आलू का फसल पर असर पड़ेगा क्योंकि अधिक ठंड पड़ने के कारण आलू को कई तरह की बीमारी पकड़ लेता है.
First Published :
January 22, 2025, 16:02 IST