रोहित शर्मा को पिछले कुछ महीनों में बल्ले से अपने खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए रोहित 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 में होने वाले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की रणजी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित को लेकर अब मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये भरोसा जताया है कि रोहित जब मैदान पर उतरेंगे तो आप उनके अंदर रनों की भूख को साफतौर पर देख सकते हैं और वह बड़ा स्कोर बनाते हुए दिख सकते हैं।
रोहित तो रोहित हैं और हम सभी जानते हैं
अजिंक्य रहाणे ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित के फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देखिए रोहित तो रोहित हैं, हम सभी जानते हैं। मैं रोहित और यशस्वी दोनों को फिर से ड्रेसिंग रूम में देखकर सच में काफी खुश हूं। रोहित अपने खेल को काफी बेहतर तरीके से जानते हैं और इसीलिए उन्हें ये बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं कि उन्हें क्या करना है। मुझे ये पूरा भरोसा है कि वह एकबार मैदान पर उतरेंगे तो अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे। उसमें शुरू से लेकर अब तक उसमें कोई बदलाव नहीं आया है, जो एक काफी अच्छी बात है।
हर खिलाड़ी उतार-चढ़ाव के इस दौर से गुजरता है
मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा कि हर खिलाड़ी अपने करियर में इस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करता है। इसमें रोहित के साथ एक जो सबसे अच्छी बात है वह ये कि उसमें अभी भी रनों की भूख है। उसमें प्रैक्टिस के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे उसपर पूरा भरोसा भी है। बता दें कि रोहित सिर्फ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में ही खेलते हुए दिख सकते हैं क्योंकि इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालनी है।
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत को फिर झटका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पछाड़ा
कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा कीर्तिमान, टीम इंडिया के दो धुरंधर कर रहे हैं पीछा