Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 22, 2025, 13:23 IST
Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 12 स्थित बजरंगी बीज भंडार में गेंदे के फूलों की तीन वेरायटी मिल रहे हैं. ये पौधे गमलों में आसानी से उगाए जा सकते हैं और कम समय में खूबसूरत फूल देते हैं.
गेंदा फूल खरीदारी करता विक्रेता
बोकारो. घर हो या बगीचा, गेंदे के फूल खूबसूरती के मामले में सबसे पसंदीदा माने जाते हैं. अगर आप कम समय में आसानी से गेंदे के फूल अपने गमले या बगीचे में लगाना चाहते हैं, तो बोकारो के सेक्टर 12, दुदींबाग बाजार में स्थित बजरंगी बीज भंडार में तीन वेरायटी के बड़े आकार के गेंदे के फूलों की बिक्री हो रही है. यहां गार्डनिंग के शौकीन लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं.
फूल विक्रेता बजरंगी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी दुकान पर गेंदे के फूलों की तीन वैरायटी उपलब्ध हैं:- फ्रेंच गेंदा (लाल रंग), पीला गेंदा, और ऑरेंज गेंदा. ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं और सभी फूलों की कीमत मात्र 20 रुपये है. इन गेंदे के पौधों की खासियत यह है कि इन्हें गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है और ये किसी भी प्रकार की मिट्टी में तेजी से फैलते हैं और कम समय में अधिक मात्रा में फूल देते हैं. वहीं, अगर आप साधारण गेंदे का पौधा लगाते हैं, तो फूल आने में करीब 8 से 10 हफ्ते का समय लगता है.
50 से 80 पीस पीले गेंदे की बिक्री
बजरंगी ने आगे बताया कि ये सारे फूल वह चास बांधगोडा नर्सरी में तैयार करते हैं, जहां ग्राहक 60 से अधिक खूबसूरत पौधों की खरीदारी कर सकते हैं. वर्तमान में उनकी दुकान पर पीले गेंदे की सबसे अधिक मांग है, जहां रोजाना 50 से 80 पीस पीले गेंदे की बिक्री हो जाती है. उनकी दुकान सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुली रहती है.
दुकान पर गेंदा फूल खरीदने आई ग्राहक मंजु देवी ने बताया कि उन्होंने घर पर गमले में लगाने के लिए गेंदे की खरीदारी की है क्योंकि गेंदा का फूल खूबसूरत होने के साथ इसकी महक भी काफी अच्छी होती है और यह पूजा के अवसरों में भी काम आता है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 13:23 IST