Last Updated:January 22, 2025, 10:22 IST
Surat News: सूरत में शादी के दौरान पुरविल सभाया को महिलाओं के वॉशरूम का गुप्त वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके फोन में 50-60 वीडियो पाए. इस खबर के बाद पूरे सूरत शहर में सनसनी फैल गई है.
हाइलाइट्स
- सूरत में युवक महिलाओं के वॉशरूम का गुप्त वीडियो बनाते पकड़ा गया.
- आरोपी पुरविल सभाया के फोन में 50-60 वीडियो पाए गए.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
सूरत: इस समय देश में शादी का सीजन चल रहा है. बैंक्वेट हॉल बुक हो गए हैं. यहां बारातियों और शरातियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि इस दौरान कुछ शरारती तत्व भी सक्रिय होते हैं. गुजरात के सूरत शहर में शादी में एक ऐसी घटना घटी है जिससे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां सूरत में एक युवक ने शादी के दौरान ऐसी हरकत कर बैठा जिसके कारण उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति को पार्टी और फार्महाउस में महिलाओं के वॉशरूम का गुप्त रूप से वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पुरविल सभाया को पकड़ा और उसके मोबाइल फोन में 50-60 वीडियो पाए.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार सभाया जो कथित तौर पर इस प्रकार की हरकतों का शौकीन है, बिना बुलाए पार्टी में घुस जाता था. वह महिलाओं के वॉशरूम में छिपकर उनके वीडियो बनाता था. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वह इन वीडियो को फैलाने का इरादा रखता था या यह केवल उसकी जुनूनी हरकत थी. यह मामला सोमवार रात को तब सामने आया जब हाउसकीपिंग एजेंसी के एक कर्मचारी ने बाथरूम को साफ करने के लिए दरवाजा खोला. तभी अंदर से एक आदमी अचानक बाहर निकला.
कैसे पकड़ा गया शख्स?
एससी/एसटी सेल के सहायक पुलिस आयुक्त मिनी जोसेफ ने कहा, “जब उससे वहां होने के बारे में पूछा गया, तो वह गुस्से में आ गया, जातिसूचक गालियां दीं और सफाईकर्मी को थप्पड़ मारा और लात मारी. शोर सुनकर एजेंसी के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे और उस आदमी का सामना किया.” मिनी जोसेफ ने आगे बताया, “वहां के कर्मचारियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसमें महिलाओं के वॉशरूम में प्रवेश करने और के कुछ वीडियो पाए. उन्होंने मेजबान को सूचित किया, जिसने पुलिस को बुलाया.”
मंगलवार रात 1 बजे के आसपास, उत्राण पुलिस ने आरोपी पुरविल सभाया को गिरफ्तार किया, जो वराछा का निवासी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “हमने उसके फोन में 50-60 वीडियो पाए. वह अब्रामा, सार्थाना, वराछा, अमरोली और अन्य क्षेत्रों में शादी और रिसेप्शन के स्थानों में घुसता था. हम उसके फोन को आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजेंगे” . सभाया जो पानी के प्यूरिफायर की मरम्मत करके जीवन यापन करता है, डेढ़ साल पहले शादी की है.
Location :
Surat,Surat,Gujarat
First Published :
January 22, 2025, 10:22 IST