Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 13:03 IST
Gorakhpur: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक अजब मामला सामने आया है. यहां एक युवक को एक साथ तीन इंफेक्शन हुए हैं जो मेडिकली बहुत ही रेयर मामला है. कॉलेज जल्द ही इस पर रिसर्च करेगा.
यह मामला न केवल मेडिकल फील्ड में शोध के लिए मील का पत्थर साबित होगा,
गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गोंडा के एक युवक में ट्रिपल संक्रमण का दुर्लभ मामला दर्ज किया है. यह मामला माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के लिए शोध का विषय बन गया है. मरीज में HIV, हेपेटाइटिस B और C संक्रमण एक साथ पाए गए हैं. अब विभाग इस पर रिसर्च करेगा और ऐसे अनोखे मामले के बारे में और जानकारी इकट्ठी करेगा.
विश्व स्तर पर 0.016% मामलों में ही ऐसा संभव
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि, ट्रिपल संक्रमण के ऐसे मामले विश्व स्तर पर भी बहुत दुर्लभ हैं. केवल 0.016 प्रतिशत मामलों में ही इस प्रकार के संक्रमण देखे गए हैं. इस अद्वितीय घटना ने डॉक्टरों को न केवल हैरान किया है, बल्कि इस पर व्यापक शोध की जरूरत पर भी बल दिया है.
कैसे हुआ संक्रमण
डॉक्टरों ने संभावना जताई है कि, यह मामला इंजेक्शन के गलत इस्तेमाल और असुरक्षित रक्त संक्रमण के कारण हो सकता है. अक्सर इंजेक्शन का नशे के रूप में उपयोग करने वाले समूह में इस प्रकार के संक्रमण का खतरा अधिक होता है. शुरुआत में मरीज का ब्लड टेस्ट करने पर CD4 कोशिकाओं की संख्या बहुत कम (500 से नीचे) पाई गई थी, जो HIV संक्रमण का गंभीर संकेत है. CD4 कोशिकाएं शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करती हैं और इनकी कमी से रोगी की हालत गंभीर हो सकती है. इलाज के बाद मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है.
शोध का विषय बनेगा यह मामला
डॉ. अमरेश ने बताया कि, इस केस से भविष्य में ऐसे संक्रमणों को समझने और रोकने में मदद मिलेगी. यह शोध HIV, हेपेटाइटिस B और C के संयुक्त मामलों में मरीज का उपचार किस प्रकार किया जाए और इससे निपटने के लिए क्या रणनीति बनें इसमें मदद करेगा. इससे आने वाले समय में कई तरह के फायदे मिलेंगे.
संक्रमण के प्रति जागरूकता जरूरी
इस मामले ने यह दिखाया है कि, संक्रमणों के प्रति सतर्कता और सुरक्षित चिकित्सा प्रक्रियाओं का पालन कितना जरूरी है. डॉक्टरों ने आम जनता को सतर्क रहने और खून या इंजेक्शन से संबंधित किसी भी असुरक्षित प्रक्रिया से बचने की सलाह दी है. यह मामला न केवल मेडिकल फील्ड में शोध के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह जागरूकता फैलाने में भी मददगार होगा.
Location :
Gorakhpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 13:03 IST
करते हैं ऐसी लापरवाही तो हो जाएं सावधान, मेडिकल कॉलेज में आया अनोखा मामला