Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 22, 2025, 13:03 IST
New Gift Trend: हवेली परिवार के सदस्य प्रद्युमन सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवार के सदस्य किसी की शादी, जन्मदिन, पुण्यतिथि या अन्य अवसरों पर पौधे वितरित करते हैं. विशेष बात यह है कि पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने...और पढ़ें
हवली परिवार
उदयपुर. शादियों और खास अवसरों को यादगार बनाने के लिए महंगे तोहफों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन उदयपुर के हवेली परिवार ने इस परंपरा को नई दिशा दी है. यह परिवार पिछले 10 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी मुहिम चला रहा है, जिसमें शादियों और अन्य आयोजनों में रिटर्न गिफ्ट के तौर पर औषधीय और फलदार पौधे वितरित किए जाते हैं.
पौधे की देखभाल के लिए प्रतिज्ञा पत्र
हवेली परिवार के सदस्य प्रद्युमन सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पहल करीब 10 साल पहले शुरू की गई थी. परिवार के सदस्य किसी की शादी, जन्मदिन, पुण्यतिथि या अन्य अवसरों पर पौधे वितरित करते हैं. विशेष बात यह है कि पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए वे हर व्यक्ति से एक प्रतिज्ञा पत्र भरवाते हैं, ताकि पौधा सुरक्षित रूप से विकसित हो सके.
वितरित कर चुके हैं हजारों पौधे
हवेली परिवार का यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उनके एनजीओ में विभिन्न समाज के युवा शामिल हैं जो इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. इन युवाओं ने पिछले 10 वर्षों में हजारों पौधे वितरित किए हैं.
मुहिम से प्रेरित हो रहे हैं अन्य लोग
यह परिवार पर्यावरण को बचाने के अपने संकल्प को हर अवसर का हिस्सा बनाता है. शादी हो या सालगिरह, वे मेहमानों को उपहार के रूप में औषधीय और फलदार पौधे देते हैं. इस पहल को देखकर मेहमान भी प्रेरित होते हैं और इसे अपनाने का प्रयास करते हैं.
प्रकृति संरक्षण की मिसाल
इस अनूठी पहल ने उदयपुर शहर में एक नई सोच को जन्म दिया है. पर्यावरण संरक्षण की यह मुहिम न केवल पेड़ों की संख्या बढ़ा रही है, बल्कि समाज को हरियाली और स्वास्थ्य का महत्व भी समझा रही है. हवेली परिवार का यह कदम समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का संदेश देता है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
January 22, 2025, 13:03 IST