Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 10:16 IST
Winter Carnival Kullu: विंटर कार्निवल मनाली में पहली महा नाटी का आयोजन किया गया. इस दौरान 100 से अधिक महिला मंडल नाटी में हिस्सा लेने मनाली पहुंचे.
मॉल रोड पर नाटी करती स्थानीय महिलाएं और पर्यटक
कुल्लू. विंटर कार्निवल मनाली में पहली महा नाटी का आयोजन किया गया. इस दौरान लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की ओर से मॉल रोड पर नाटी की गई. 100 से अधिक महिला मंडल नाटी में हिस्सा लेने मनाली पहुंचे. जहां एक हजार से अधिक महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नाटी करती हुई नजर आई.
विंटर कार्निवल के दौरान महिला मंडलों की नाटी करवाई जाती है. इसमें 2 अलग-अलग दिनों पर नाटी का आयोजन होगा. ऐसे में सबसे पहले लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों के द्वारा नाटी की गई. इस दौरान एक हजार से अधिक महिलाओं मनाली मॉल रोड में पारंपरिक वेश भूषा में पहुंची.
काले पट्टू और लाल धाटू में एक जैसी दिखाई दी महिलाएं
महा नाटी के लिए सभी महिलाएं काले पट्टू, लाल धाटू और सफेद स्वेटर पहने एक जैसे ड्रेस कोड में दिखाई दी. इन महिलाओं के द्वारा पारंपरिक परिधान के साथ साथ यहां के पारंपरिक गहने भी पहने गए और फिर महिलाओं के द्वारा मॉल रोड पर वाद्य यंत्रों की थाप पर नाटी की गई.
महिलाओं ने डाली खूब नाटी
सोयल पंचायत से आए महिला मंडल की प्रधान पार्वती ने बताया कि उनका महिला मंडल पहली ही बार महा नाटी का हिस्सा बनने आया है. ऐसे में सभी महिलाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं के लिए विंटर कार्निवल जैसे आयोजन ही उन्हें घरों से बाहर निकलने और अपने हुनर को दुनिया को दिखाने का मौका देता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन होते ही रहने चाहिए. ऐसे में महिलाओं को भी खुद पर विश्वास करने का भी मौका मिलेगा.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:16 IST