Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 13:31 IST
White House: अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास White House दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. इसमें स्वूमिंग पूल से लेकर प्राइवेट थिएटर तक की सुविधाएं हैं.
अमेरिका का राष्ट्रपति निवास, व्हाइट हाउस दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक भवनों में से एक है. यह न केवल एक सरकारी कार्यालय है, बल्कि अमेरिकी के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आधिकारिक घर भी है. व्हाइट हाउस में रहने के दौरान राष्ट्रपति को जो सुविधाएं मिलती हैं, वे दुनिया भर के किसी भी नेता के लिए एक आदर्श बन सकती हैं. आइए जानते हैं व्हाइट हाउस में उपलब्ध कुछ खास सुविधाओं के बारे में.
132 कमरे और 35 बाथरूम
व्हाइट हाउस की इमारत अपने आप में एक अद्भुत उदाहरण है. इसकी शाही वास्तुकला और भव्यता अमेरिकी इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है. यह इमारत 132 कमरे, 35 बाथरूम, और 6 मंजिलों से सुसज्जित है. इसके बाहरी हिस्से को सफेद रंग से सजाया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है. इसके हर कमरे में अमेरिकी परंपराओं का पालन किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. यह बंगला फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में स्थित है, जो उनकी भव्य जीवनशैली का प्रतीक है. इस बंगले को 1985 में खरीदा गया था और यह अब एक शानदार संपत्ति बन चुका है.
मूवी थिएटर और स्विमिंग पूल
व्हाइट हाउस में विभिन्न प्रकार के कमरे हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध ‘ओवल ऑफिस’ है. यह ऑफिस अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यस्थल होता है. इसके अलावा, व्हाइट हाउस में एक शानदार लिविंग रूम, बेडरूम और डाइनिंग रूम भी हैं. व्हाइट हाउस के अंदर एक निजी फिल्म थियेटर भी है. इसे “The White House Movie Theater” कहा जाता है. इसके अलावा, यहां एक निजी शेफ की भी सुविधा है, जो हर दिन राष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए भोजन तैयार करता है. व्हाइट हाउस में एक स्विमिंग पूल भी है.
पहले क्या था नाम?
व्हाइट हाउस का नाम “हाउस” रखने का विचार पहली बार राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन के समय आया था. यह इमारत 1792 में बननी शुरू हुई थी और 1800 में पूरी हुई. इसे शुरुआत में “Executive Mansion” कहा जाता था, लेकिन बाद में इसे व्हाइट हाउस के नाम से जाना जाने लगा. इसका नाम “व्हाइट हाउस” आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने 1901 में दिया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 13:31 IST